प्राइवेट कंपनी कर्मचारियों को भी लाभ : ईपीएफओ के नए नियमों में बदलाव

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के नए नियम एक अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं। सरकार इसका नया सिस्टम ईपीएफओ 3.0 लाने जा रही है। इसमें कई डिजीटल फिचर्स उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों का लेनदेन आसान हो जाएगा। यह नया सिस्टम बैंकिंग की तरह ही सुविधाजनक होगा।
इस नए नियम में कर्मचारियों को कम से कम नौ हजार रुपये मासिक पेंशन का प्रावधान है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या निजी कंपनी के कर्मचारियों को भी इस नौ हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी या नहीं। निजी कर्मचारी भी इस पेंशन के बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।
मांग कर रहे निजी कर्मचारी
सरकार के अधीन काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को गांरटी कम से कम पेंशन मिलने का आश्वासन मिला है। इसके बाद जो निजी कर्मचारी हैं, जो ईपीएफओ के तहत आते हैं, उनकी मांग भी बढ़ती जा रही है। निजी कर्मचारी भी इस गारंटी पेंशन की मांग काफी समय से कर रहे हैं। अब धीरे-धीरे ईपीएस योजना की मांग निजी कर्मचारियों ने तेज कर दी है।
अब कर्मचारियों की मांग है कि उनकी कम से कम पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर नौ हजार रुपये की जाए। इस मांग को लेकर निजी कर्मचारियों ने तर्क दिया है कि उनको जो पेंशन मिलती है, वह बहुत कम है। इस कारण उनका जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। इस मांग को लेकर यह पेंशनर्ज प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसे अलावा इन कर्मचारियों की मांग है कि उनको फ्री मेडिकल सुविधाएं और महंगाई भत्ता भी दिया जाना चाहिए। इस योजना के तहत 186 संस्थाएं हैं, जिनमें लगभग 80 लाख कर्मचारी आते हैं।
बजट में नहीं की गई कोई घोषणा
कमांडर अशोक राउत जोकि राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि बजट से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेंशन बढ़ौतरी को लेकर चर्चा की थी और उन्होंने आश्वासन भी दिया था कि कर्मचारियों की पेंशन वृद्धि की जाएगी, लेकिन बजट में कोई घोषणा नहीं की गई। इससे पेंशनभोगी काफी निराश हैं। इसके अलावा मद्रास मजदूर यूनियन और बीएंडसी मिल्स यूनियन ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया से भी न्यूनतम पेंशन नौ हजार रुपये करने की मांग की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
अब एटीएम से निकल सकेगा पीएफ का पैसा
देश के अनेक मजदूर संगठनों और कर्मचारी यूनियनों ने 20 मई को अपनी मांग को लेकर देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है। वहीं अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए जो नया सिस्टम लागू होने जा रहा है, उसके तहत अब कर्मचारी अपने पीएफ का पैसा एटीम से भी निकाल सकेंगे। नए सिस्टम में कई डिजीटल फीचर्स दिए गए हैं। इससे लेनदेन आसान हो जाएगा।