रतलाम

रतलाम / गिरदावर, पटवारी तथा चौकीदार की मिलीभगत से भूमि का नहीं दिया जा रहा कब्जा, जनसुनवाई में आई शिकायत

रतलाम, 25 मार्च(इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने 62 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के निर्देश जारी किए।

जनसुनवाई में ग्राम आक्याकला निवासी शंकरलाल चौहान ने बताया कि प्रार्थी की ग्राम आक्याकला में भूमि स्थित है जिस पर कब्जा दिलाए जाने के आदेश श्रीमान न्यायालय तहसीलदार ताल द्वारा तीन बार किए जा चुके हैं बावजूद इसके गिरदावर, पटवारी तथा चौकीदार की मिलीभगत से प्रार्थी को भूमि का कब्जा नहीं दिया जा रहा है।

प्रार्थी को भूमि का कब्जा दिलवाने में मदद की जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार ताल को तत्काल आदेश पालन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

सैलाना तहसील के ग्राम सुनारी के ग्रामवासियों ने संयुक्त रुप से दिए गए आवेदन में बताया कि ग्राम पंचायत डुंगरापुंजा में नवीन जल संरचना (मैराज डेम) बनाए जाने हेतु शासन की सर्वे टीम को सर्वे के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया था कि जल संरचना (मैराज डेम) का निर्माण करने से ग्राम सुनारी पूरी तरह से डूब क्षेत्र में चला जाएगा।

साथ ही समीपस्थ के चार से पांच ग्राम प्रभावित होंगे। इस सम्बन्ध में ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन कर एकमत से मैराज डेम नहीं बनाने का विरोध किया गया। ग्राम सुनारी में 5 वीं अनुसूची लागू कर दी गई है जो कि बिना ग्रामसभा की अनुमति लिए की गई है जो कि अनुचित है।

समस्त ग्रामवासियों ने निवेदन किया है कि उक्त जल संरचना निर्माण को शीघ्र निरस्त किया जाए। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है।

त्रिमूर्ति नगर रतलाम निवासी सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने जनसुनवाई के दौरान दिए आवेदन में बताया कि प्रार्थी का पुत्र गत 8 फरवरी को सडक दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसका वर्तमान में बाम्बे हास्पीटल इंदौर में उपचार चल रहा है।

प्रार्थी अपने पुत्र के उपचार में काफी रुपए खर्च कर चुका है जिससे उसके आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। प्रार्थी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे पुत्र का उपचार हो सके। एसडीएम रतलाम शहर को निर्देशित किया गया कि जांच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत के साथ तत्काल भिजवाया जाए।

आनन्द विहार (महेश नगर) निवासी रमेश मनानिया ने जनसुनवाई में दिए आवेदन में बताया कि महेश नगर स्थित आनन्द विहार में इसी क्षेत्र के निवासी द्वारा आवागमन के मार्ग पर दो बार दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था जिसे कालोनी के निवासियों द्वारा हटाया जाकर रास्ता चालू कर दिया गया था किन्तु वर्तमान में पुनः उक्त निवासी द्वारा रास्ते पर दीवार बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे कालोनीवासी परेशान है।

बच्चों को स्कूल जाने और नागरिकों को बाजार व अस्पताल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। रास्ता तत्काल शुरू करवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए निगम आयुक्त को भेजा गया है।

Back to top button