January 23, 2025

public curfew:जनता कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों को ‘गर्म सलाखों” में बंद कर रही पुलिस

police

इंदौर,03मई (इ खबरटुडे)। जनता कर्फ्यू में बाहर निकले तो कोरोना पकड़े या न पकड़े पुलिस जरूर पकड़ लेगी। कारागार (अस्थाई) भेजने के पहले गर्मी का अहसास दिलाया जाएगा और घंटों तपती गर्मी में लोहे की गुमटी में बंद कर रखेंगे। सदर बाजार थाना पुलिस दो दिन से एसे ही सबक सिखा रही है।

पुलिसकर्मी सुभाष मार्ग (बड़वाली पुलिस चौकी) पर सुबह-सुबह तैनात हो जाते हैं। जैसे ही व्यक्ति बगैर कारण घूमते मिलता है पुलिसकर्मी लोहे की गुमटी में बंद कर देते है। रविवार को तो छोटी-सी गुमटी में 25 से ज्यादा लोगों को बंद कर रखा। इस दौरान शारीरिक दूरी का तो ध्यान ही नहीं रहा। चिलचिलाती धूप में लोग गर्म सलाखें पकड़ कर खड़े रहें। कुछ थाना प्रभारी पेट्रोलिंग के दौरान सिटी बसें लेकर निकलते हैं। बसों का उपयोग जेल वाहन के रूप में होता है। जैसे ही व्यक्ति घूमता दिखा पुलिसकर्मी पकड़ कर बस में बंद कर देते हैं। बस भरते ही उन्हें स्नेहलतागंज स्थित अस्थाई कारागार में भेज देते हैं।

मटन-मटके और पंक्चर की दुकान खोलने वाले भी पकड़ाए

लसूड़िया थाना पुलिस ने बजरंग नगर देवास नाका निवासी विशाल चौहान को पकड़ा। आरोपित प्रतिबंध के बावजूद मटन की दुकान खोल कर बैठा हुआ था। इसी तरह परदेशीपुरा थाना पुलिस ने विलास को नंदा नगर के पकड़ा। आरोपित भीड़ लगा कर दोपहिया वाहनों का पंक्चर बना रहा था। राऊ थाना पुलिस ने सड़क पर मटके बेचने वाले कमल, लेखराज और हैदर को गिरफ्तार किया है।

You may have missed