mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Thieves Identified : पुलिस ने की जावरा में करोडों की ज्वेलरी चुराने वाले चार चोरो की पहचान,गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज,इनाम भी घोषित

रतलाम,29 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में ज्वेलरी दुकान से करोडों के गहने चुराने वाले चोरों का पता लगा लिया गया है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशे दे रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी पर दस दस हजार रु. का इनाम भी घोषित किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि चोरी करने वाले बदमाश जल्दी ही सींखचों के पीछे होंगे।

उल्लेखनीय है कि जावरा के प्रकाश चन्द्र कोठारी ज्वेलरी शाप चलाते है। विगत 16 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की खिडकी तोडकर करीब पांच करोड के गहने चुरा लिए थे। प्रकाशचन्द् कोठारी की रिपोर्ट पर जावरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर खोजबीन शुरु की थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने इस चोरी का पर्दाफाश करने के लिए विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस की इस स्पेशल टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों,सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से चोरी करने वाले चार मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है। एक अन्य आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है।फिलहाल ये सभी आरोपी फरार है और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही है।

पुलिस के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक चोरी की इस वारदात में गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुडा पारदी, पवन पिता बापुडा पारदी, कालिया उर्फ़ हरि सिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल सभी निवासी खेजड़ा चक थाना धरनावदा जिला गुना,मुरारी पिता जगन्नाथ निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा चकऔर एक अज्ञात आरोपी शामिल थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से निकाले इनके फोटो भी मीडीया को उपलब्ध कराए है। इसके साथ ही प्रत्येक की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा द्वारा दस दस हजार रु. का इनाम भी घोषित किया गया है।

Back to top button