NDPS Act : दो मामलों में पुलिस को मिली बडी सफलता,तीन क्विंटल से अधिक डोडाचूरा जब्त,कुल पांच आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,11 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। एनडीपीएस एक्ट के दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने सफलता अर्जित की है। जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाने ने जहां डोडाचूरा की तस्करी करतेे हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,वहीं विगत 19 नवंबर को एटलेन के एक नाले में पडी कार से बरामद 2 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा के मामले को सुलझाते हुए इस अपराध के दो आरोपियों को भी नामली पुलिस ने धरदबोचा है। इस तरह पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दोनो मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जिले की जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कालूखेडा रोड स्थित कांकड बगीचे के पास खडे एक व्यक्ति को घेराबन्दी करके पकडा। उक्त व्यक्ति सात कïट्टों में अवैध डोडाचूरा भर कर किसी चार पहिया वाहन का इंतजार कर रहा था,जिसमें ये डोडाचूरा लोड किया जाना था और कहीं अन्यत्र भेजा जाना था। पुलिस ने जब उस व्यक्ति को पकडा,तो उसके पास से सात कट्टों में भरा कुल 115 किलो डोडाचूरा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम घनश्याम देवडा 34 नि.भाटखेडा थाना कालूखेडा बताया। घनश्याम ने बताया कि उसने यह डोडाचूरा उसी के गांव के रामनिवास और रणछोड कुमावत से लिया था और इसमें अपना स्वयं का डोडाचूरा मिलाकर गांव के ही पवन भील व एक अन्य व्यक्ति के कहने पर पवन की मोटर साइकिल से काकड बगीचे के पास खडा होकर इंतजार कर रहा था। पवन भील ने उससे कहा था कि काकड बगीचे के पास सेमलिया गांव से भी एक व्यक्ति डोडाचूरा लेकर आएगा। ये सारा डोडाचूरा एक पिकअप वाहन में उसे लोड करना था। पिकअप वाहन भी वहीं आने वाला था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड लिया।
पुलिस ने घनश्याम से हुई पूछताछ के आधार पर रामनिवास पिता नरसिंह कुमावत 47 और रणछोड पिता कारू कुमावत 65 नि.भोटाखेडा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस मामलें में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है,जबकि पवन भील और दो अज्ञात व्यक्तियों की तलाश जारी है। इस मामले में पुलिस ने कुल 1,72,500 रु मूल्य का कुल 115 किलो डोडाचूरा और तस्करी में प्रयुक्त की जा रही मोटर साइकिल जब्त की है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा निरीक्षक ओ. पी. सिंह, सउनि जसराज सिंह चंदेल, प्र.आर.300 कमल परमार, आर. 23 रवि कुमार, आर 96 ललित जगावत, आर.992 अर्जुन चंदेल, आर.482 महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।
पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने दूसरी सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 19 नवंबर को थाना नामली पर यह सूचना प्राप्त हुई थी कि एटलेन रोड के चंदोडिया नाले में एक ब्रिजा कार दुर्घटनाग्र्रस्त होकर पडी हुई है। यह कार एटलेन से नीचे जाकर नाले में गिरी थी। जब नामली पुलिस ने घटनास्थल से नाले में पडी ब्रिजा कार क्र.जीजे09 बीडी 7406 को नाले से निकाला तो उस कार में 06 बोरे बरामद हुए। उन बोरों में डोडाचूरा भरा हुआ था जिसका वजन 2 क्विंटल 41 किलो था।
कार से डोडाचूरा बरामद होने पर नामली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। जांच में पुलिस को पता चला कि बरामद हुई कार देवीसिंह उर्फ देवू पिता चंदनंिसह नि. बांधा गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेरा की मालकियत की है। पुलिस ने पहले गाडी मालिक को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त डोडाचूरा वह ग्राम मूंदडी थाना वायडी नगर जि. मन्दसौर के भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह 54 से लाया था। जब पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसके पिता जी के नाम पर अफीम खेती का पïट्टा है और उसके पिताजी लकवे से पीडीत है। उसने यह डोडाचूरा अपने पिताजी से छुपा कर रखा था,जो आरोपी देवीसिंह को बेचा था। पुलिस ने डोडाचूरा और वाहन को जब्त करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
इस मामले को सुलझाने में निरी.धर्मेन्द्र शिवहरे , उनि.सचिन डावर , कार्य.निरीक्षक प्रिति कटारे थाना प्रभारी थाना माणकचौक रतलाम, सउनि.बसील गणावा , कार्य.प्रआर 781 नरेन्द्र चावडा,कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत , प्रआर.67 राहुल जाट थाना नामली , आर.795 संदीप सिंह भदौरिया थाना माणकचौक , सायबर सैल टीम उनि.अमीत शर्मा, प्रआर.मनमोहन शर्मा, प्रआर.लक्ष्मीनारायंण, प्रआर.हीम्मत सिंह,आर.विपुल भावसार,आर.मयंक व्यास, आर.राहुल पाटीदार आदि की सराहनीय भूमिका रही।