mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

खेतों से 20 किवंटल लहसुन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,ट्रेक्टर ट्राली जप्त,दो आरोपी फरार

रतलाम, 22 मार्च(खबर टुडे)। रतलाम पुलिस को खेतो से लहसुन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस ने वारदात में उपयोग की ट्रेक्टर ट्राली समेत 20 किवंटल लहसुन भी जब्त कर ली है। वही वारदात में शामिल दो आरोपी फ़रार बताये जा रहे है।

जानकारी के अनुसार फरियादी अम्बाशंकर पिता रामरतन जी कुमावत निवासी चारभुजा मंदिर के पास नामली ने थाना नामली पर रिपोर्ट लिखवाई कि दिनांक 16 – 17 मार्च की दरमियानी रात्री में कलोरीखुर्द रोड़

स्थित फरियादी अंबाशंकर कुमावत के खेत पर रखी लहसुन एवं खेत के पड़ोसी द्वारका धारवा के खेत पर रखी लहसुन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर थाना नामली पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अनुविभागीय अधिकारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी नामली पी.आर. डावरे व थाना नामली की टीम द्वारा उक्त लहसुन चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास क्षैत्र के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ताराचन्द्र पिता कचरूलाल राठौर निवासी वार्ड नं.15 स्टेशन रोड़ नामली को किलकारी गार्डन के पास पंचेड़ रोड़ पर ट्रेक्टर ट्राली में चोरी की लहसुन भरकर ले जाते पकड़ा।

आऱोपी ताराचन्द्र से पुछताछ करते आरोपी ने अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर अम्बाशंकर और द्वारका धारवा के खेत से लहसुन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ताराचन्द्र के कब्जे से लहसुन 20 क्विंटल मय ट्रेक्टर क्रमांक MP43AC8884 मय ट्राली के जप्त की गई।

  1. ताराचन्द्र पिता कचरूलाल राठौर जाति तेली उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं.15 स्टेशन रोड़ नामली

फरार आरोपी- 02 अन्य आरोपी
जप्त/बरामद मश्रुका- कुल 20 क्विंटल लहसुन किमती 75,000 रू.
ट्रेक्टर क्रमांक MP43AC8884 मय ट्राली किमती 7,00,000/- रूपये

Back to top button