PM Modi Visit : 3 देशों के अहम दौरे पर आज निकलेंगे पीएम मोदी, जी-7 से लेकर क्वाड तक दिखेगा भारत का जलवा
नई दिल्ली,19मई (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (19 मई) को 6 दिनों के लिए विदेश दौरे पर रवाना होने वाले हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। जापान में होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल होंगे और उनका जापान दौरा 19 से 21 मई तक रहेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से मुलाकात करेंगे। जापान की अध्यक्षता में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ G-7 सत्रों में बोलेंगे. जानकारी के मुताबिक, इन सत्रों में पीएम मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।
पीएम मोदी के दौरे की अहम बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष किशिदा फुमियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जी-7 के शिखर सम्मेलन से इतर सहयोगी देशों के अन्य नेताओं के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होगी। इस दौरान जापान में ही क्वाड संगठन (QUAD) के नेताओं की भी बैठक होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह पर अमेरिका के पीएम जोसेफ बाइडेन जी-7 शिखर सम्मेलन और क्वाड की बैठक का हिस्सा बनेंगे।
क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीस, अमेरिका के प्रधानमंत्री जोसेफ बाइडेन, जापान के पीएम किशिदा फुमियो और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचेंगे। G7 शिखर सम्मेलन में भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जी-7 संगठन में फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा और यूरोपीय संघ शामिल है। इससे पहले पीएम मोदी ने बीते साल 27 जून को जर्मनी में G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
खुद को दुनिया का नया सुपरपावर मानने वाले चीन का मुकाबला करने के लिए बनाए गए क्वाड संगठन की बैठक भी जापान में होनी है। चीन के साथ तनाव बढ़ने पर समूह ने अपनी सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को तेज कर दिया है।
पीएम मोदी ने बीते साल 24 मई को टोक्यो में दूसरे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था।
22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC III शिखर सम्मेलन) के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।
2014 में लॉन्च किए गए FIPIC में भारत के साथ 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं. जो कुक द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, फ़िजी, किरिबाती, नाउरू, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, मार्शल द्वीप समूह गणराज्य, समोआ, सोलोमन इस्लैंडस, टोंगा, तुवालू और वानुअतु हैं।
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ बैठक शामिल हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी।