January 23, 2025

पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नया संसद भवन, श्रमजीवियों को किया सम्मानित

download (4)

नई दिल्ली, 28मई(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। नए भवन के इस उद्घाटन मौके पर संसद के दोनों ही सदनों के सदस्यों के साथ ही देश की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को सम्मानि किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया।

सेंगोल को सबसे पहले अंग्रेजों द्वारा सत्ता हस्तातंरण के प्रतीक के रूप में पंडित जवाहर लाल नेहरू को सौंपा गया था। पीएम मोदी नई संसद के उद्घाटन मौके पर धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए। पीएम मोदी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को पुष्पांजली दी।

संसद में श्रमिकों का सम्मान
नए संसद भवन का उद्घाटन करने और संगोल स्थापित करने के बाद पीएम मोदी ने श्रमिकों का सम्मान किया। ये वे श्रमिक हैं, जिनकी दिन-रात की मेहनत से संसद का यह भवन रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।

दक्षिण भारत से आए विद्वानों और पंडितों द्वारा पूजा करवाई जा रही है। इस दौरान पंडितों द्वारा विशेष रूप से लाइ गईं वस्तुएं भी पीएम मोदी को भेंट दी गई।

नए संसद भवन में पूजा-पाठ का क्रम शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिडला भी पूजा में बैठे हैं।

You may have missed