December 27, 2024

PM In Varanasi : वाराणसी में पीएम मोदी ने गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां, बोले- यूपी में मिलता है दिल्ली-मुंबई जैसा इलाज,योगी की जमकर तारीफ

724557-modi-mann-ki-baat

वाराणसी,15 जुलाई(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी का उनका यह 27वां दौरा है। वे यहां पर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की कई खूबियां गिनाईं और मुख्यमंत्री योगी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है.प्रधानमंत्री बीएचयू में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का उद्घाटन भी किया। इससे पहले, पीएम का विशेष विमान जब बाबतपुर एयरपोर्ट पर तो उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।

भोजपुरी भाषा से भाषण की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होंने तीन पंक्तियां भोजपुरी में बोलीं। पीएम ने कहा, ‘लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधा मुलाकात के अवसर मिलल हौ। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण भी शीश झुकावत हईं।’ पीएम ने कहा, ‘आज काशी के विकास से जुड़े 15,00 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है. बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सब कुछ महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है.’ इस दौरान उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में हुई राज्य की प्रगति पर भी चर्चा की.

दिल्ली, मुंबई के अलावा काशी में भी उपलब्ध है बढ़िया इलाज

पीएम ने कहा है कि काशी नगरी पूर्वांचल के बड़े मेडिकल हब के रूप में सामने आ रही है. उन्होंने कहा, ‘जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.’ उन्होंने जानकारी दी कि अभी यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है. आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स लोकार्पण भी किया गया है.

चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहा है काशी का विकास

पीएम ने कहा कि काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं. आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं. इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश की स्थिति पर भी बात की.

यूपी की हुई जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुआई वाले यूपी की कोरोना प्रबंधन को लेकर जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है.’ उन्होंने बताया कि टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के मामले में यूपी सबसे आगे है.

इसके अलावा राज्य में कारोबार को लेकर उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-करोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है.’ इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर जारी विकास कार्यों और तारों को अंडरग्राउंड करने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds