May 21, 2024

Love Jihad Case : लवजेहाद का मामला,दलित वर्ग की युवती को ब्लैकमेल कर धर्मपरिवर्तन कराने का दबाव,आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

रतलाम,15 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में दलित वर्ग की एक युवती को ब्लैकमेल कर उसका धर्मपरिवर्तन करने के प्रयास का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्मस्वातंत्र्य अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

दीनदयाल नगर क्षेत्र की इक्कीस वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला आरोपी उस्मान पिता इदरीस कुरैशी पिछले करीब दो वर्ष से उसके पीछे पडा हुआ था। एक ही मोहल्ले में रहने के कारण युवती की आरोपी से साधारण जान पहचान थी। करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी उस्मान ने युवती से कहा कि वह उसे पसन्द करता है। इसी दौरान एक दिन आरोपी उस्माम पीडीत युवती को किसी बहाने से लोकेन्द्र टाकीज स्थित ज्यूस सेन्टर में लेकर गया और वहां के बन्द केबिन में उसने युवती के साथ आपत्तिजनक हरकतें की और आपत्तिजनक फोटो भी खींच लिए। आपत्तिजनक फोटो खींचने के बाद आरोपी उस्मान युवती पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा,जबकि वह पहले से ही शादी शुदा है। आरोपी हर बात में उसे फोटो वायरल करने की धमकी देता था। विगत 8 जुलाई को आरोपी ने पीडीता को एक कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा। उसने कहा कि वह शादी के लिए कागज तैयार करवा रहा है,लेकिन जब पीडीता ने कागज को पढा तो उसे पता चला कि इस कागज में लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात लिखी हुई थी। युवती ने इस कागज पर साइन करने से इंकार किया तो आरोपी ने उसे फिर से फोटो वायरल करने की धमकी दी और धमकी देकर युवती से कागज पर साई िकरवा लिए। साइन करवाने के बाद आरोपी ने युवती से कहा कि उसके साथ रहने के लिए युवती को अपना धर्म बदल कर मुस्लिम धर्म अपनाना पडेगा। पूरे घटनाक्रम से डरी हुई युवती ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई और माता पिता के साथ पुलिस के पास पंहुची।

पुलिस ने दलित वर्ग की युवती की रिपोर्ट पर आरोपी उस्मान के विरुद्ध भादवि की धारा 354,354(घ),अजा जजा अधिनियम और म.प्र धर्मस्वातंत्र््य अधिनियम की विभिन्न धारााओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को राउण्डअप कर लिया है तथा उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds