November 15, 2024

Tourist Train/रेलवे म.प्र के श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, कामाख्या मंदिर के दर्शन कराएगी

-आई.आर.सी.टी.सी. की “स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन” 5नवंबर को इंदौर से रवाना होगी

उज्जैन,22 जून (इ खबरटुडे/बृजेश परमार)।मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 05 नवम्‍बर, 2022 को पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर स्‍टेशन से पुरी गंगासागर के साथ कामाख्या यात्रा के लिए रवाना होगी।

जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल खेमराज मीना के अनुसार यह ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति (भोपाल) एवं जबलपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर एवं कामाख्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 16,950/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम / स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा तथा कोविड नियमों कापालन होगा।

इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है, इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।

You may have missed

This will close in 0 seconds