mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

PAK बोला-भारत इसी महीने फिर से करने वाला है अटैक, बताई तारीख

07अप्रैल(इ खबर टुडे)।पाकिस्तान ने कहा है कि उसके पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत इसी महीने एक बार फिर उस पर हमला करने वाला है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि भारत पाकिस्तान पर नया हमला करने की रणनीति बना रहा है| हमारी जानकारी के मुताबिक 16 से 20 अप्रैल के बीच ये हो सकता है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यह भी कहा है कि यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल के पांच स्थायी सदस्यों से पाकिस्तान अपनी चिंता जाहिर कर चुका है|भारत के हमला करने की बात कहते हुए कुरैशी ने कोई सबूत का जिक्र नहीं किया|
शाह महमूद कुरैशी ने यह नहीं बताया कि कैसे उन्हें अटैक की टाइमिंग को लेकर भी सटीक जानकारी हासिल हुई|हालांकि उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान ने ये जानकारी देश के साथ बांटने पर सहमति जताई है|पाकिस्तान के इस दावे पर अब तक भारत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है|
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में कार से किए गए सुसाइड बम धमाके में 14 फरवरी को 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे|यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ने किया था|इसके बाद 27 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.
स्ट्राइक वाली जगह पीओके के मुजफ्फराबाद से करीब 40 किमी दूरी पर स्थित थी|भारत की बमबारी के बाद बालाकोट के लोगों में खौफ का माहौल हो गया था. लोगों लग रहा था कि भारत कहीं दोबारा ना हमला कर दे.

Back to top button