mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

भोपाल में अश्विनी शर्मा के घर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों में टकराव

भोपाल, इंदौर07 अप्रैल (इ खबर टुडे) । मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के बाद शाम को राजधानी में स्‍थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों में खासा विवाद हो गया।वहीं शाम को इंदौर में एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के घर पहुंची।

बताया जाता है अश्विनी शर्मा जिस काम्‍प्‍लेक्‍स में रहते हैं वहां जब भोपाल पुलिस के दो सीएसपी अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे तभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों ने उन्‍हें रोका। इसके बाद टकराव की स्‍िथति बनी और झूमाझटकी भी हुई। यह घटना प्लेटिनम प्लाजा स्थित अश्विनी शर्मा के घर हुई।

 

इस घटना से भोपाल में अश्विन शर्मा व प्रतीक जोशी के प्लेटिनम प्लाजा स्थित घर और कार्यालय पर चल रही इनकम टैक्‍स रेड के दौरान सीआरपीएफ ने प्लेटिनम प्लाजा पर पहरेदारी सख्त कर दी है। वहीं बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगो का आरोप है कि उन्हें कहीं आने जाने नही दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पिछले 16 घंटों से पड़ताल जारी है। इससे बिल्डिंग के आसपास लगी जाम की स्थिति बनी है।

 

 

भोपाल पुलिस के सीएसपी उमेश तिवारी और भूपेंद्र सिंह ने अंदर जाने की कोशिश की तब मेन गेट पर जवानों ने रोक लिया। इसके बाद उन्‍होंने पिछले गेट से अंदर जाने का प्रयास किया जहां भी रोक लिया गया।

 

भोपाल पुलिस का कहना था कि उन्‍हें काम्‍पलेक्‍स में रह रहे लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उन्‍हें बेवजह परेशानी हो रही है इनमें कुछ बीमार भी हैं। जबकि सीआपीएफ अधिकारी ने इसका खंडन किया। भोपाल पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि उन्‍हें छापे से कोई लेना देना नहीं है। सीआरपीएफ अधिकारियों का आरोप था कि उन्‍हें काम करने से रोका जा रहा है।

Back to top button