mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / जिले के 12 एकल समूहों में से 09 शराब दुकान एकल समूहों का निष्पादन, 03 शराब दुकान 15 मार्च को निष्पादन होगी

रतलाम, 13 मार्च(इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा 11 मार्च को रतलाम जिले की 99 कम्पोजिट शराब दुकानों के 12 एकल समूहों में ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन की कार्यवाही की गई।

सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि निष्पादन की कार्यवाही में जिले के 12 एकल समूहों में से 09 शराब दुकान एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही में उनके आरक्षित मूल्य राशि रुपये 2 अरब 41 करोड 05 लाख 99 हजार 682 के विरूद्ध राशि रुपये 2 अरब 58 करोड, 76 लाख 36 हजार 970 के ऑफर प्राप्त हुए जो शासन द्वारा निर्धारित 15 प्रतिशत वृद्धि को प्राप्त करने के पश्चात समग्र में 7.34 प्रतिशत और अधिक है तथा वर्तमान वर्ष 2023-24 के वार्षिक मूल्य से 23.44 प्रतिशत अधिक है।

इस प्रकार जिले के कुल आरक्षित मूल्य का 83.45 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हो चुका है। शेष 03 शराब दुकान एकल समूहों के निष्पादन की कार्यवाही शासन निर्देशानुसार ई-टेण्डर आमंत्रित करके 15 मार्च को दोपहर 2-30 बजे नवीन कलेक्टोरेट भवन रतलाम में की जाएगी।

Related Articles

Back to top button