September 19, 2024

Anger Rally : पुलिस द्वारा की गई क्रूरतापूर्ण मारपीट के विरोध में अब हिन्दू समाज का विशाल विरोध प्रदर्शन,दोपहर तीन बजे निकलेगी आक्रोश रैली ,एसएसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। गणेश चतुर्थी की रात को हिन्दू प्रदर्शनकारियों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने और पुलिस मारपीट से एक युवक की मौत हो जाने से हिन्दू समाज का आक्रोश बढता जा रहा है। बीती रात समाज के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कलेक्टर को दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग का ज्ञापन देने के बाद आज एक विशाल आक्रोश रैली निकालने की घोषणा की गई है। यह आक्रोश रैली दोपहर तीन बजे कालिका माता से प्रारंभ होगी। दूसरी ओर एसएसपी राहूल कुमार लोढा ने एक विडीयो सन्देश जारी कर नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि गणेश प्रतिमा जुलूस पर हुए पथराव के बाद पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और मारपीट से जहां कई लोग घायल हुए वहीं एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस मामले को लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश फैलता जा रहा है। मंगलवार शाम को विभिन्न समाजों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर राजेश बाथम से मुलाकात कर युवक की मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने,मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने और मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने जैसी मांगे रखी थी।

प्रतिनिधि मण्डल की कलेक्टर से मुलाकात के बावजूद समाज का आक्रोश शांत नहीं हुआ है और समग्र्र हिन्दू समाज द्वारा आज दोपहर तीन बजे कालिका माता मन्दिर से आक्रोश रैली निकालने की घोषणा की गई है। सोशल मीडीया पर इस आक्रोश रैली को लेकर मैसेजेस की बाढ आई हुई है। व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडीया प्लेटफार्म्स पर हिन्दू समाज को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने के आव्हान किए जा रहे है।

हिन्दू समाज के आक्रोश को देखते हुए शासन ने बीती रात ही एसएसपी राहूल कुमार लोढा का तबादला आदेश जारी कर दिया था। एसएसपी राहूल लोढा के स्थान पर अमित कुमार को रतलाम का नया एसपी बनाया गया है। स्थानान्तरित हो चुके एसएसपी राहूल कुमार लोढा ने एक विडीयो सन्देश जारी कर शहर की शांति बनाए रखने की अपील की है।

श्री लोढा ने अपने विडीयो सन्देश में पुलिस मारपीट से प्रकाश मेडा की मौत होने का भी खण्डन किया है। उन्होने कहा कि मृतक नौ सितम्बर को एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसके साथ मारपीट किए जाने के अब तक कोई प्रमाण सामने नहीं आए है। इसके बावजूद इस मामले की भी जांच की जा रही है।

You may have missed