सैलाना में एनसीसी स्थापना दिवस बड़े जोश एवं हर्षोल्लास से मनाया गया
रतलाम,26 नवंबर (इ खबरटुडे)। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में एनसीसी स्थापना दिवस बड़े जोश एवं हर्षोल्लास से मनाया गया । 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष सेठी एवं सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के निर्देशानुसार विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से की गई जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाए ।
उसके पश्चात “पुनीत सागर अभियान” के तहत सैलाना में विक्टोरिया तालाब के आसपास के प्लास्टिक, पॉलिथीन को हटाकर वहां की सफाई की । उसके पश्चात वहां से रैली का शुभारंभ विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता के नेतृत्व में किया गया रेली मुख्य मार्ग से होती हुई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में पहुंची रैली में एनसीसी की छात्राओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को प्लास्टिक और पॉलिथीन के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक किया कि वह उसका उपयोग न करें।
रैली संस्था में पहुंचने के बाद विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें एनसीसी की द्वितीय वर्ष की छात्राएं कशिश पाटीदार ,नेहा चौधरी, वंदना चौधरी, द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया कशिश मुकेश पाटीदार द्वारा एकल नृत्य, एनसीसी की प्रथम वर्ष की छात्राएं करिश्मा डोडियार एवं काजल चौहान द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत संदेश दिए गए ।
लक्ष्मी पारगी, रितिका पाटीदार, आशा कटारा द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। माधवी परिहार एवं पूनम शुक्ला द्वारा एकल गान की प्रस्तुति दी गई ,ऋषिका राठौर द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया और अंत में एनसीसी कैडेट फिजा खान द्वारा अपने एनसीसी के अनुभव बताए गए उसने कहा कि “एनसीसी हमें अपने जीवन में अनुशासित रहना सिखाती है। खाकी सिर्फ वर्दी नहीं यह हमारी आन बान और शान है” ।
कार्यक्रम में शशि सारस्वत ,बालकृष्ण उपाध्याय, भुवनेश्वरी सोलंकी ,संगीता चौधरी, कमल सिंह चौहान एवम विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।। और एनसीसी गीत एवं भारत माता की जय की गूंज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।