November 17, 2024

NCPCR Camp : राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) 4 अक्टूबर को बाजना में; बालकों से सम्बन्धित मामलों की होगी सुनवाई

रतलाम,02 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) आगामी 4 अक्टूबर को जिले के बाजना विकासखण्ड में बालकों से सम्बन्धित मामलों और शिकायतों की सुनवाई करेगा। राष्ट्रीय बाल आयोग के शिविर के मद्देनजर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, और पुलिस समेत विभिन्न शासकीय विभागों और संस्थाओं को इस शिविर से सम्बन्धित अलग अलग उत्तरदायित्व सौंपे है।

जिले की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर निगम के अनुसार,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग 18 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं की विभिन्न शिकायतों और समस्याओं का निराकरण करता है। जिले के विभिन्न छात्रावासों में रहने वाले बच्चे,माता पिता या रिश्तेदार के दुव्र्यवहार से परेशान बच्चे या अन्य किसी प्रकार से प्रताडित या परेशान बच्चे राष्ट्रीय बाल आयोग के शिविर में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें रख सकते है।

राष्ट्रीय बाल आयोग के शिविर को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने पुलिस अधीक्षक,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सहायक श्रम आयुक्त,सामाजिक न्याय विभाग,जनजातीय कार्य विभाग,अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग विभाग,जिला शिक्षा अधिकारी,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति,किशोर न्याय बोर्ड इत्यादि अनेक विभागों को पत्र लिखकर राष्ट्रीय बाल आयोग के शिविर आयोजन सम्बन्धी अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी है। सभी विभागों को यह निर्देश भी दिए गए है कि वे शिविर आयोजन का अधिकाधिक प्रचार करें ताकि अधिकाधिक बच्चे इसका लाभ ले सकें।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बाजना में होने वाले शिविर में बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के उपस्थित रहने की पूरी संभावना है। बाल आयोग के अन्य सदस्य भी इस शिविर में शामिल होंगे। आयोग द्वारा शिविर में प्राप्त बच्चों की शिकायतों और समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा।

You may have missed