April 29, 2024

Thief Gang : सीसीटीवी की मदद से रावटी पुलिस ने पकडा बकरी चोर गिरोह,उज्जैन के दो आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,02 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिले की रावटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बकरी चुराने वाले दो सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। उज्जैन निवासी आरोपी उज्जैन से रावटी आकर चार बकरियां चुरा कर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों से बकरियां बेचकर प्राप्त की गई राशि भी जब्त कर ली है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रावटी थानान्तर्गत ग्राम भेरुघाटी की निवासी शांति पति प्रभु गणावा 36 ने करीब पांच दिन पहले रावटी पुलिस थाने पर अपनी बकरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी की रिपोर्ट मिलने पर रावटी पुलिस ने रावटी कस्बे में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरु किए। कैमरों के चैक करने के दौरान एक संदिग्ध मारुति अल्टो कार रिलायंस पैट्रोल पंप से शिवगढ की तरफ जाती दिखाई दी। पुलिस टीम ने इसके बाद रतलाम शहर के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उक्त संदिग्ध कार रतलाम में भी दिखाई दी,जिसका नम्बर एमपी 09-सीए-8627 दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने गाडी नम्बर के द्वारा गाडी मालिक का पता किया तो पता चला कि गाडी मालिक वहीद पिता बशीर खान 50 नि.स्कीम न.03 चन्दन नगर आगर रोड उज्जैन है। गाडी मालिक की तलाश की गई और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि विगत 26 सितम्बर को वह ड्राइवर रफीक पिता रमजू शाह मुसलमान नि. काजीपुरा नयापुरा उज्जैन के साथ वह रतलाम गया था। जब कडाई से पूछताछ की गई तो वहीद ने रावटी के पास रोड किनारे के एक गांव से चार बकरियां चुराने की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि चुराई गई बकरियां उसने उसी दिन उज्जैन के हाट बाजार में लाकर बारह हजार रु. में बेच दी थी।

रावटी पुलिस ने दोनो आरोपियों वहीद पिता बशीर खान 50 और ड्राइवर रफीक पिता रमजू शाह को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त मारुति अल्टो और बकरियां बेच कर प्राप्त किए गए बारह हजार में से आठ हजार रु. जब्त कर लिए है। दोनो आरोपियों के आपराधिक रेकार्ड चैक करने पर पता चला कि मुख्य आरोपी के विरुद्ध उज्जैन में तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में उनि रामसिह खपेड, प्र.आर. 706 आतिश, आर. 475 महेश मईडा, आर. 1200 पदमसिह आर. सीसीटीव्ही रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds