“नर्मदा के नर्मदेश्वर, अब से होंगे अवध के अवधेश्वर”; राष्ट्र समर्पित नर्मदेश्वर महादेव अयोध्या प्रतिष्ठा यात्रा का भव्य शुभारंभ, रास्ते में जगह जगह स्वागत (देखिए लाइव विडीयो)
औंकारेश्वर, 18 अगस्त ( इ खबरटुडे)।नर्मदा नदी से निकले नर्मदेश्वर महादेव को अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मन्दिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। नर्मदेश्वर महादेव को अयोध्या तक ले जाने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव चंपतराय जी के निर्देशन में, नजर निहाल आश्रम,ओंकारेश्वर मध्यप्रदेश के पूज्य संत 1008 श्री नर्मदानंद बापजी श्री के मार्गदर्शन में, यात्रा आयोजन समिति, द्वारा राष्ट्र समर्पित “नर्मदेश्वर महादेव अयोध्या प्रतिष्ठा यात्रा” का आज शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह के मुख्यअतिथि पूज्य शिवोहम भारती जी ओम नमः शिवाय मिशन कोठी औकारेश्वर थे। जबकि मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश शासन की संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा दीदी ठाकुर थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मालवा प्रांत के संघ चालक प्रकाश शास्त्री द्वारा की गई ।
यह यात्रा आगामी 18 अगस्त से आरंभ होकर 23 अगस्त तक चलने वाली है । अयोध्या श्रीराम लला के विग्रह के चारों ओर बन रहे 14 फीट चौड़े परकोटे के 6 मंदिरों में से एक महादेव मंदिर में मध्य प्रदेश के 4 फीट ऊंचे पूर्णतः प्राकृतिक नर्मदेश्वर स्थापित किए जाएंगे । यह मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है ।
यह आयोजन महज दो राज्यों को जोड़ने का नहीं, अपितु सांस्कृतिक भारत के इन अति विशिष्ट मान बिंदुओ को आपस में जोड़ने का अर्थ भारत के सांस्कृतिक पुनरुत्थान से है ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अवधूत संत श्रीपाद जी, संत श्री रामेश्वर तीर्थ जी, विभाग संघ चालक खरगोन राधेश्याम पाटीदार, सांसद खंडवा लोकसभा ज्ञानेश्वर पाटिल स्थानीय विधायक नारायण पटेल विधायक , खंडवा के जिला संघ चालक ड्रॉ.शक्तिसिंह ,राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या नीरज उपाध्याय ,यात्रा प्रभारी प्रदीप पांडेय, दिलीप भाई शाह डा.मनीष राय ,विवेक भटोरे यात्रा समन्वयक विशेष रूप से उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्र समर्पित नर्मदेश्वर महादेव अयोध्या प्रतिष्ठा यात्रा ओंकारेश्वर से अयोध्या तक अनुमानित कुल लगभग 1010 किमी की दूरी तय करेगी। औंकारेश्वर से प्रारंभ हुई यात्रा का पहला रात्रि विश्राम उज्जैन में होगा। दिनांक 19 अगस्त 2023 यात्रा उज्जैन से आरंभ होकर दोपहर विराम स्थल शाजापुर रात्रि विश्राम ब्यावरा में रहेगा । दिनांक 20 अगस्त 2023 यात्रा ब्यावरा से प्रारंभ होकर दोपहर विराम स्थल गुना रात्रि विश्राम स्थल शिवपुरी मे होगा। दिनांक 21 अगस्त 2023 को यात्रा शिवपुरी से प्रारंभ होकर दोपहर विराम स्थल झांसी रात्रि विश्राम स्थल कानपुर पहुंचेगी। दिनांक 22 अगस्त 2023 यात्रा कानपुर से प्रारंभ होकर दोपहर विराम स्थल लखनऊ रात्रि विश्राम स्थल अयोध्या पहुंचेगी । अयोध्या में यात्रा की भव्य अगवानी की जाएगी। प्रत्येक रात्रि विश्राम स्थल पर भी धर्मसभाओं का आयोजन किया जाएगा।