April 28, 2024

सेवानिवृत्त सीएमएचओ एवं आईईसी सलाहकार पर लोकायुक्त प्रकरण दर्ज

उज्जैन,18अगस्त(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )। ।संभागीय लोकायुक्त पुलिस ने शाजापुर से सेवानिवृत्त पूर्व सीएमएचओ अनुसुईया गवली सिन्हा के साथ ही आईईसी सलाहकार शाजापुर लालसिंह परमार पर अवैधानिक नियुक्ति के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।मामले में लाल सिंह परमार ने 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ से सांठगांठ कर वैधानिक नियुक्ति प्राप्त कर ली थी ।

निरीक्षक दीपक शेजवार ने बताया कि लोकायुक्त मुख्यालय में ललित किशोर शर्मा सीएमएचओ कार्यालय उज्जैन ने शिकायत की थी। इसमें बताया गया था कि लाल सिंह परमार को जो की 2011 में बर्खास्त हो चुका था,को 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनुसूया गवली सिन्हा ने षडयंत्र पूर्वक नियम विरूध अवैधानिक रूप से पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इंफारमेंशन,एजूकेशन,कम्यूनिकेशन (आईईसी)सलाहकार के पद पर नियुक्ति कर दी थी।

शिकायत उक्त शिकायत की जांच के दौरान पाया गया कि लाल सिंह परमार ने 2016 में तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनुसूया गवली सिन्हा से सांठगांठ कर वैधानिक नियुक्ति प्राप्त कर ली थी शिकायत जांच के उपरांत तत्कालीन सीएमएचओ शाजापुर अनुसूया गवली सिन्हा ( वर्तमान सेवानिवृत्त) एवं लाल सिंह परमार आईईसी सलाहकार( एनएचएम) शाजापुर के विरूध अपराध क्रमांक 186/23 धारा 13(1)डी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं 420, 468, 471, 120 (बी) भादवी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds