November 23, 2024

MP में सबसे महंगा हुआ पेट्रोल, एक लीटर पर 26.62 रुपए टैक्स वसूल रही सरकार

भोपाल ,30 जनवरी(इ खबरटुडे)।मध्य प्रदेश में सड़क के नाम पर लगाए गए एक प्रतिशत सेस के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. राजधानी भोपाल में पेट्रोल 78.63 और इंदौर 78.73 रुपए प्रति लीटर हो गया. सीमावर्ती बालाघाट में पेट्रोल सबसे महंगा 80.11 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

राज्य सरकार के रविवार रात से एक प्रतिशत सेस लागू करने के बाद से पेट्रोल की कीमत पर में 85 पैसे और डीजल की कीमत में 76 पैसे इजाफा हुआ है. सेस से पहले से ही लगातार महंगे हो रहे डीजल के दाम को भी 67.53 प्रति लीटर कर दिया.

पेट्रोल पर 26.62 रुपए टैक्स
पेट्रोल और डीजल के जीएसटी से बाहर होने की वजह से राज्य सरकार को वैट और अन्य करों के जरिए टैक्स लगाने की छूट मिली है. राज्य सरकार पेट्रोल पर 26.62 रुपए टैक्स वसूल रही है. इसमें 28 फीसदी वैट से 21.84 रुपए, चार रुपए एडिशनल टैक्स और एक प्रतिशत सेस की वजह से 78 पैसे शामिल है.
पेट्रोल और डीजल जीएसटी के दायरे में..
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन का कहना है कि पेट्रोलिय उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाना चाहिए. वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किए जाने के बाद सुब्रमनियन ने एक प्रेसवार्ता में कहा, “पेट्रोलियम उत्पाद, बिजली और रियल स्टेट को जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए और उसका कारण भी हो. लेकिन अगर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी कारण है तो उसे जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए.”

You may have missed