mainकारोबार

Motorola Edge 60 Fusion लॉन्च, एआई समेत अनेक फीचर्स, जानदार बैटरी बैकअप

मोटोरोला ने भारत अपना नया फोन Motorola Edge 60 Fusion लांच कर दिया है। फोन में अनेक फीचर्स हैं। अनेक एआई फीचर्स के साथ लंबी बैटरी वाला यह फोन शानदार है तथा जल्द चार्ज होने वाला है।


मोटोरोला का यह फोन 5500 एमएएच बैटरी के साथ लांच हुआ है। एसमें खास एआई फीचर्स हैं, जो यूजर्स के लिए काफी लाभदायक हैं। यह फोन 68 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट पर चार्ज होता है। इससे फोन जल्द चार्ज हो जाता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 22 हजार 900 रुपये है।


डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर
मोटोरोला Motorola Edge 60 Fusion को मीडियाटेक के पावरफुल डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ लांच किया है। इस फोन में 12जीबी तक रेम उपलब्ध है। यह फोन खासकर IP68 और IP69-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट और MIL-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन से लैस है। इसी कारण इसे सबसे आरामदायक माना जाता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 22 हजार 999 रुपये में जो फोन मिल रहा है, उसमें 8जीबी रेम तथा 256 इंटरनल मेमोरी है। इसके अलावा 12जीबी रेम तथा 256जीबी इंटरनल मेमोरी वाला फोन 24 हजार 999 रुपये में उपलबध है। इस फोन को फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया की अ​धिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन की आनलाइन सेल नौ अप्रैल से शुरू होगी। इस फोन को तीन कलरों पैनटोन अमेजोनाइट, पैनटोन ​स्लिपस्ट्रीम और पैनटोन जेफियर के साथ मैदान में उतारा गया है।


6.7 इंच का मजबूत डिस्पले

मोटोरोला ने अपने इस फोन को 6.7 इंच का 1.5K ऑल-कर्व्ड pOLED डिस्पले दिया है। इसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस उपलब्ध है। इस फोन में वॉटर टच 3.0 और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट भी है। इसके अलावा इस फोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।


एक टीबी तक स्टोर बढ़ाने की क्षमता

फिलहाल इस फोन को 256 इंटरनल मेमोरी के साथ दिया गया है। इसे आप एक टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 12GB तक LPDDR4X रेम और 256GB uMCP स्टोरेज उपलब्ध है। यह फोन Android 15-बेस्ड हैलो UI वर्जन के साथ उपलब्ध है। इस फोन को चार साल तक अपग्रेड करने की जरूरत नहीं होगी।


Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर
इस फोन को फोटोग्राफी के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसमें f/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा इस फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। पीछे की तरफ एक डेडिकेटेड 3-इन-वन लाइट सेंसर है। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है, जो 4के वीडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता है।

Back to top button