January 23, 2025

मां के प्रेमी ने एक साल की मासूम को दी दर्दनाक मौत, रोने पर पैर से पकड़कर पटका, फिर मार डाला

murder

शिवपुरी,07 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक साल की मासूम की रोने पर हत्या कर दी गई। मासूम की मां के प्रेमी ने बच्ची के पैर पकड़कर पहले उसे जमीन पर पटका, फिर मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांस बंद कर दी, कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई। रातभर मां अपनी बेटी का शव कलेजे से लिपटाकर रोती रही और उसका प्रेमी भी रातभर वहीं बैठा रहा। सुबह उसके फरार होने पर मां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। महिला करीब 20 दिन पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने शिवपुरी आई थी। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बामौरकला थाना के सुलार खुर्द गांव में रहने वाला भैयालाल आदिवासी करीब एक साल से मजदूरी करने के लिए बेंगलुरु गया था। वहां उसकी मुलाकात टीकमगढ़ जिले की रहने वाली 35 साल की जयंती आदिवासी से हुई थी। जयंती की शादी 10 साल पहले टीकमगढ़ के परमानंद आदिवासी से हुई थी। उनके 9 साल की बेटी दामनी, 8 साल का बेटा देव और 1 साल की बेटी छाया थी। जयंती वहां अपने पति के साथ मजदूरी करती थी। इस दौरान जयंती और भैयालाल के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया।

बेटी के रात में रोने से परेशान था आरोपी
करीब 20 दिन पहले जयंती अपने पति और दो बच्चों को बेंगलुरु में छोड़कर प्रेमी भैयालाल के साथ शिवपुरी भाग आई। वह अपनी एक साल की बेटी छाया को अपने साथ ले आई थी। भैयालाल उसे अपने गांव सुलार खुर्द लेकर आया और यहां दोनों साथ रहने लगे। लेकिन, भैयालाल रोज रात में छाया के रोने के कारण परेशान रहने लगा था।

बेटे के रोने से जागा तो भड़का आरोपी
मृतका की मां जयंती ने पुलिस को बताया कि रात 10 बजे सभी खाना खाकर सो गए थे। रात 12 बजे बेटी छाया रोने लगी, जिससे भैयालाल की नींद टूट गई। गुस्से में उसने छाया को पीटा, जिससे वह और जोर से रोने लगी। इससे औरा गुस्साए भैयालाल ने छाया के पैर पकड़े और उसे जमीन पर पटक दिया। जिससे बेटी के मुंह और सिर से खून बहने लगा तो उसने मुंह पर हाथ रखकर बेटी सांसें रोक दीं, जिससे उसकी मौत हो गई। जयंती ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी भैयालाल से बेटी को छोड़ने की गुहार लगाती रही, लेकिन उसने नहीं सुनी। रातभर वह बेटी छाया को अपने कलेजे से चिपकाए रही और सुबह जब आरोपी भैयालाल झोपड़ी से चला गया तो वह बामौरकला थाने पहुंची।

आरोपी को तलाश रही पुलिस
बामौरकला थाना प्रभारी नीतू सिंह ने बताया कि आरोपी भैयालाल आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जयंती की सास को फोन पर जानकारी दी गई है, लेकिन उसके पति परमानंद से बात नहीं हो पाई है।

You may have missed