mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम / चांदनी चौक क्षेत्र में हम्मालो को मिला रूपयो से भरा बैग, पुलिस ने किया जब्त (देखिये वीडियो)

रतलाम, 07 अगस्त (इ खबर टुडे)। शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत चांदनी चौक में दो हम्मालों को रुपए से भरा बैग मिलने का मामला सामने आया है। हम्मलो और रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रुपए से भरे बैग को जब्त किया। पुलिस चोरी या किसी अपराध का रुपया होने के हर पहलू की जांच कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना माणकचौक अंतर्गत हम्माली करने वाले रामलाल नायक निवासी ईश्वर नगर और भगवान सिंह निवासी सागोद को दोपहर करीब तीन बजे चांदनी चौक क्षेत्र में रोड पर इंद्रमल समरतमल चौरडिया की दुकान के सामने एक लावारिस हालत में बैग पड़ा मिला। हम्मालों ने बैग को इंद्रमल समरथमल चौरडिया की दुकान पर रखा। कुछ देर बाद हम्माल रामलाल, भगवान सिंह और व्यापारी सोनू चोरडिया, भरत चौरडिया, संदेश चोरडिया ने बैग खोलकर देखा तो बैग में 500, 200, 100 रुपए के नोटों के बंडल मिले।

बैग में करीब साढ़े बारह लाख रुपए थे। हम्मालों और व्यापारियों ने पैसे होने की सूचना पुलिस को दी। सुचना पर माणकचौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रूपयो से भरा बैग को बरामद किया गया। रूपयो से भरा बैग चोरी या किसी अपराध से संलिप्तता के संदेह में पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत जब्त कर जांच में लिया गया है।

Back to top button