Rajasthan: राजस्थान में होगा मेट्रो नेटवर्क का विस्तार, इस शहर की बदलेगी किस्मत

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व शहर की दूरी को कम करने के लिए सरकार द्वारा मेट्रो नेटवर्क को बढ़ाया जाएगा। जयपुर में मेट्रो नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए फेज तीन की डीपीआर बनाने की घोषणा कर दी हैं।
फिलहाल जयपुर शहर में लगभग 12 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना हैं, लेकिन इससे शहर का बड़ी आबादी अब भी मेट्रो की सुविधा से वंचित हैं। इसलिए सरकार ने इस परियोजना को बढ़ाकर 100 किलोमीटर करने की योजना बनाई हैं। मेट्रो परियोजनाएं धरातल पर उतरने के बाद शहर की परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा।
इससे न केवल सड़क पर यातायात का दबाव कम होगा, बल्कि पुराने और नए शहर के बीच की दूरी भी घट जाएगी।
जयपुर शहर में सरकार की तरफ से फेज के हिसाब से काम किया जा रहा हैं। जहां पर फेज 1 का काम लगभग पूरा हो चुका हैं और जल्द ही दूसरे फेज का काम चालू किया जाएगा। फेज 2 से पहले ही सरकार ने फेज तीन के काम के लिए डीपीआर तैयार करने के आदेश दे दिए हैं।
तीनों फेज का काम पूरा होने पुराना जयपुर शहर व नए जयपुर शहर के लोगों को मेट्रो नेटवर्क का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर कम समय पर सफर तय कर सकेंगे और शहर की सड़कों से वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा। इसके बाद जयपुर शहर में लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलने वाली हैं।
राजधानी जयपुर में परिवहन व्यवस्था पर लोड बढ़ गया हैं। फिलहाल मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक लगभग 12 किलोमीटर तक की दूरी तय करती हैं। सरकार की योजना आने वाले वर्षों में मेट्रो का विस्तार कर जयपुर को एक संगठित और सुव्यवस्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम देने की है।
मेट्रो के फेज के हिसाब से शहर को जोड़ा जाएगा
जयपुर मेट्रो परियोजना को देख रहे अधिकारियों के अनुसार पूरे शहर में मेट्रो नेटवर्क को तीन फेज में काम किया जाएगा। पहले पेज में सी और डी का काम होगा। इसमें अजमेर रोड का दिल्ली हाईवे और आगरा हाईवे से जोड़ा जाएगा।
इसके बाद दूसरे फेज में जयपुर के टोंक रोड पर यातायात दबाव कम होगा, कलक्ट्रेट सर्कल पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। जबकि तीसरे फेज में जयपुर शहर के जगतपुरा, पृथ्वीराज नगर-उत्तर, झोटवाड़ा और वैशाली नगर में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी।