January 24, 2025

Covid Management दो दिन में सुधार दी जाएगी मेडीकल कालेज की व्यवस्था-प्रभारी मंत्री देवडा का दावा

jagdish devra

रतलाम,13 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा ने आज दावा किया कि मेडीकल कालेज की व्यवस्था को दो दिन के भीतर सुधार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कोविड से निपटने के प्रयासों में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

श्री देवडा मोडीकल कालेज का निरीक्षण करने और जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड प्रबन्धन की समंीक्षा करने के बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मीडीयाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होने स्वीकार किया कि मेडीकल कालेज की व्यवस्थाओं में कुछ कमी है। श्री देवडा ने कहा कि मेडीकल कालेज के निरीक्षण के दौरान यह बात उनके ध्यान में आई है। उन्होने कहा कि मेडीकल कालेज में पैरामेडीकल स्टाफ की काफी कमी है। इस कमी को दो दिन में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड ने निपटने के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था की है। ना तो दवाईयों की कमी आने दी जाएगी और ना ही किसी अन्य व्यवस्था में कमी आने दी जाएगी। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी सामान्य जनता को आ रही परेशानियों पर पूरी नजर रखेंगे और तत्काल हल करने का प्रयास करेंगे। श्री देवडा ने कहा कि रतलाम के मेडीकल कालेज पर पांच जिलों का दबाव है,इस वजह से समस्याएं आ रही है,लेकिन इनका हल किया जाएगा।

You may have missed