May 17, 2024

Corona Dairy-4/ 19वा दिन-जरा भी कम नही हुआ कोरोना का कहर

-वैदेही कोठारी

12 अप्रेल 2020

आज लॉकडाउन का 19वा दिन है। आज भी कोरोना का कहर जरा भी कम नही हुआ है। दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा लग रहा है मानों मौत की लहर चल रही हो। जो रुकने का नाम ही नही ले रही है। आज भी मध्य प्रदेश में565 नए संक्रमित हो गए है। भारत में8447 हो गए है।
लेकिन अच्छी बात यह है, कि हमारे रतलाम के लिए, यहां कोई दूसरा पाजिटिव नही निकला अभी तक। फूलआन लॉकडाउन खत्म होने में अभी दो दिन और बाकी है। पर पता नही शायद वापस बढ़ जाए।
आज मेरे और मेरी सहेलियों के घरों में सब्जियां पूरी तरह खत्म हो गई है। सभी सहेलियां आपस में मोबाइल कांफ्रेंस से बात करके यही सोच विचार कर रही है कि कैसे क्या सब्जियों का इंतजाम किया जाए? तभी तुषार के पास फोन आया राजेश घोटिकर जी का वह बोले मैं गांव जा रहा हूं। सब्जियां लेने, तुम्हारे घर भी सब्जी चाहिए क्या? तुषार ने पूछा कौनसे गांव,बोले धामनोद। तुषार ने भी सब्जी के लिए हां बोल दिया। पर मैने ज्यादा ही सब्जियां मंगवा ली ताकी मेरी सहेलियों में भी दे सकुं। चलों दो दिन की सब्जी का इंतजाम तो हुआ। आज मेरी दोस्त पुजा से बात हुई तो एक नई बात पता चली। उसका कहना था कि जो व्यक्ति पाजिटिव निकला है। उसे कोई तकलीफ नही हो रही थी,न खांसी,बुखार नाही कोई दर्द,उसने टेस्ट कराया तो पाजिटिव निकला। ऐसे कैसे हो सकता है। मैने उसे बोला टेस्ट लाइबे्ररी झूटी रिपोर्ट क्यों देेगें? अपनी मर्जी से कोरोना पाजिटिव कैसे बता सकता है। कोई न कोई प्रॉबलम होगी। तभी कोरोनो डिटक्ट हुआ है। फिर दूसरा प्रश्न किया वो 13 मार्च को आ गया था रतलाम, फिर इतने दिन बाद क्यों हुआ? उस समय उसकी बाडी की प्रतिरोधक अच्छी होगी इसलिए पता नही चला होगा। क्षमता कम होते ही कोरोना ने अटेक किया। इसी बीच बार बार उदित भैया का फोन आ रहा था। मैने पूजा को बात के बीच में ही बोला यार फोन आ रहा है। सॉरी बोल कर, बात करती हूं। भैया से पूछा क्या हुआ? भैया बोले मैं श्रीखंड का चक्का लेने जा रहा हूं। आपके घर के लिए भी लाउं क्या?मैने कहा हां भैया आधा किलो लेकर आ जाना। क्योंकि हमारे यहां गुड़ी पडवा और हनुमान जयंती पर हमेशा श्रीखंड बनता है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के चक्कर में बना ही नही है।
हमारे जन अभिमान परिषद में भी कोरोना के लिए कुछ न कुछ समाज सेवा का कार्य चल रहा है,अभी तो और भी तेजी से चल रहा है। कुछ लोग जन अभियान परिषद के ग्रुप में सेवा कार्य के रोज फोटो भी डाल रहे है। रोहित सर हमेशा ग्रुप में अपने सेवा कार्य के फोटो डालते रहते है। मैने उनको कहा,मैं क्या करु,कैसे करु कोरोना काल में बाहर जाना नही है,मुझे। वो बोले दीदी आप कर तो रहे हो,मैने पूछा कैसे,वह बोले आप हमें कोरोना से जुड़ी खबरे रोज देती हो,कोरोना सम्बधित आलेख,कहानी,कविता सभी कुछ लिखते हो छपते है लोग पढ़ते है,ये भी तो समाज सेवा ही है, मुझे सुनकर अच्छा लगा,चलों कोई तो मेरे काम की प्रशंसा कर रहा है।
पिछले साल 6 महीने में जितने कोरोना संक्रमित हुए थे,इस बार उतने तीन महीने में संक्रमित हो चुके है। सभी लोग अपना विशेष ध्यान रखे। भीड़ वाले स्थान से बचे और मास्क जरूर लगाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds