बीजेपी से पहलाद पटेल और कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने ढोल धमाकों के साथ शहर के अलग अलग वार्डो में किया जनसंपर्क
रतलाम25 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में होने जा रहे नगर निगम चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस पार्टी केमहापौर प्रत्याशियों ने ढोल धमाकों के साथ जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान दोनों प्रत्याशियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार शनिवार को नगर निगम महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट ने शहर के वार्ड क्रमांक 26 और 38 में जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद कि कांग्रेस उम्मीदवार ईशा सोलंकी भी मौजूद रही।
जनसंपर्क अभियान के दौरान मयंक जाट के साथ चार कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, विनोद मिश्रा मामा, अनिल झालानी, फेयाज मंसूरी और प्रेमलता दवे समय भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
वहीं भाजपा के महापौर के प्रत्याशी पहलाद पटेल ने शनिवार सुबह वार्ड क्रमांक 15 ,16 ,45 और 46 के पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क की शुरुआत की। पहलाद पटेल ने सेवा भारती कार्यालय से जनसंपर्क शुरू कर क्षेत्र के राजेंद्र नगर, गौशाला रोड, पटेल कॉलोनी होते हुए तोप खाना पर अपना जनसंपर्क कार्यक्रम खत्म किया। जनसंपर्क के दौरान पटेल के साथ वार्ड क्रमांक 15 के प्रत्याशी मोहम्मद बबलू खा, वार्ड क्रमांक 16 के रणजीत टांक, वार्ड 45 के धर्मेंद्र रांका और वार्ड 46 के प्रत्याशी विक्रम लोहिया समेत भारी संख्या में बीजेपी समर्थक मौजूद थे।