श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर रतलाम में भी होंगे कई आयोजन;सनातन धर्म महासभा की बैठक में हुआ निर्णय
रतलाम 4 जनवरी (इ खबर टुडे)। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में रामलला के विग्रह यानी श्रीराम के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. 16 जनवरी 2024 – इस दिन से रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा , 18 जनवरी 2024 – इस दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी । पूरे भारतवर्ष के साथ ही विश्व में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले महोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है । एक और जहां शहर में अयोध्या जी से आए अक्षत कलश की पूजा अर्चना करते हुए शहर में शोभा यात्रा आयोजित कर घर-घर निमंत्रण दिया जा रहा है वहीं रतलाम शहर में श्री सनातन धर्म महासभा द्वारा अयोध्या जी मे श्री राम लला के मन्दिर में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बैठक का आयोजन हुआ ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या जी मे होने वाले श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में रतलाम शहर में भी श्रीसनातन धर्म महासभा द्वारा कई प्रकार के आयोजन किये जायेंगे । जिसमे मुख्यरूप से शहर के विभिन्न चौराहों पर रंगोली सजाना , घर घर दीपक का वितरण व 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिष्ठा हो जाने के बाद महाआरती के साथ महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा । उक्त महाप्रसादी भंडारे से पूर्व सुभाषनगर वाल्मीकि मन्दिर पर सुंरकाण्ड का आयोजन भी किया जाएगा ।
उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में संस्था प्रमुख अशोक सोनी , समाजसेवी गोविन्द काकानी , वीरेंद्र वाफगांवकर , डाक्टर कमल तिवारी , कमल भाटी वाल्मीकि , प्रितेश गादिया , भूपेंद्र सोनी , मातृ शक्ति में ताराबेन सोनी , वंदना सोनी के साथ श्री सनातन धर्म महासभा के सदस्यगण व पदाधिकारी मौजूद रहे ।