main

मध्यप्रदेश में आज से 19 क्षेत्रों में शराब की दुकान बंद

Liquor shops will be closed in 19 areas of Madhya Pradesh from today.

Liquor shops:मध्यप्रदेश में जो लोग शराब के शौकीन हैं, उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि धार्मिक स्थलों पर अब शराब की बिक्री नहीं की जाएगी। फिलहाल 19 धार्मिक क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद कर दी गई है। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो गया है। इन शराब दुकानों के मालिकों को और भी झटका लगा है क्योंकि यह लोग अपनी दुकानों को दूसरी जगह ​शिफ्ट नहीं कर पाएंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई आबकारी नीति 2025 को लागू कर दिया है। यह नीति एक अप्रैल से लागू हो गई है। इसके तहत 19 धार्मिक क्षेत्रों को चुना गया है, जहां पर शराब की दुकानें बंद कर दी गई है। इन क्षेत्रों में अब बार भी नहीं चल सकेंगे। इन क्षेत्रों में शराब की 47 दुकानें बंद हो गई है। इन क्षेत्रों में शराब और वाइन आउटलेट्स के लिए नए लाइसेंस भी जारी नहीं होंगे। इसका मतलब यह है कि यहां पर कोई भी शराब की दुकान भविष्य में नहीं खुल पाएंगी। इन 19 क्षेत्रों में एक नगर निगम, छह नगर पालिका, छह नगर परिषद तथा छह ग्राम पंचायतें आती हैं। इसमें सबसे बड़ी निगम उज्जैन नगर निगम भी शामिल है। यहां सबसे प्राचीन काल भैरव का मंदिर है। यहां पर बाबा के दर्शनों के बाद मंदिर में भोग लगाने की परंपरा है। मंदिर में लोग शराब का भोग लगाते हैं। ऐसे में अब इन श्रद्धालुओं को बाहर से शराब लाकर भोग लगाना पड़ेगा।


इन क्षेत्रों में बंद हुई शराब की दुकानें
सबसे पहले नगर निगम उज्जैन, नगर पंचायत महेश्वर, नगर पंचायत ओंकारेश्वर, नगर पंचायत मंडलेश्वर, ओरछा, नगर पालिका मैहर, नगर पालिका दतिया, नगर पंचायत​ चित्रकूट, नगर पालिका पन्ना, नगर पालिका मंडला, नगर पालिका मुलताई, नगर पालिका मंदसौर, नगर पंचायत अमरकंटक, ग्राम पंचायत बांदकपुर, ग्राम पंचायत कुंडलपुर, ग्राम पंचायत बरमान खुर्द, ग्राम पंचायत लिंगा, ग्राम पंचायत बरमान तथा ग्राम पंचायत सलकनपुर शामिल हैं।


काल भैरव मंदिर में ही थी शराब की दुकान
काल भैरव मंदिर में जो भोग लगता है, उसमें शराब भी मिलाई जाती है। ऐसे में इस काल भैरव मंदिर के अंदर ही शराब की दुकान खोली गई थी। ऐसे में अब सरकार के नए नियमों के कारण यह दुकान भी बंद हो गई है। आबकारी आयुक्त अ​भिजीत अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 19 धार्मिक स्थलों पर 47 शराब की दुकानें बंद कर दी गई है।

Back to top button