May 9, 2024

इकलेरा के जंगल में आया तेंदुआ,पकड़कर पीठ पर सवार हो गए ग्रामीण, सेल्फी भी लीं

देवास , 30अगस्त (इ खबर टुडे)।मंगलवार को समीपस्थ देवास जिले के ग्राम इकलेरा में अजीब मामला सामने आया। अमूमन तेंदुआ देखकर भागने वाले लोग न केवल उसे पकड़ लाये, बल्कि उस पर सवार होकर सेल्फी भी ले डालीं। ग्राम इकलेरा माताजी स्थित नदी किनारे ग्रामीणों ने एक तेंदुए को चहल कदमी करते देखा। कुछ ही देर में मौक़े पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने डरने के बजाये घेराबंदी कर तेंदुए को पकड़ लिया। ग्रामीणों की भारी भीड़ देखकर खूंख्वार तेंदुआ भी भीगी बिल्ली बन गया।इलाके के जंगल से भटक कर आये तेंदुए की स्थिति और व्यहवार की पकड़ने वाले ग्रामीणों ने भी कल्पना नही की थी। दहशत में सुन हुए तेंदुए के कान पकड़कर ग्रामीण घुमाते रहे। उसकी पीठ पर बैठकर सवारी भी की और सेल्फी लीं।

घटना की जानकारी वन विभाग देवास और उज्जैन रेंज के अधिकारियों को दी गईं, तब तक ग्रामीण उसे घेरकर बैठे रहे।वन अमले ने तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।

उल्लेखनीय है इकलेरा स्थित प्रसिद्ध माताजी का मंदिर है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, मगर आज अचानक तेंदुआ आ गया, जिसे ग्रामीणों ने पालतू मवेशी की तरह पकड़ कर अपने बीच घंटो बैठाये रखा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds