mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

दीनदयाल नगर में पानी सप्लाई करने वाले व्यापारी के घर में हुई लाखों की चोरी, परिवार में थी शादी

रतलाम 19 जनवरी (इ खबर टुडे)। बीती रात दीनदयाल नगर मैं लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। कर सोने चांदी के जेवर सहित 12 लाख के नगदी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार दीनदयाल नगर क्षेत्र अंतर्गत शनिवार रात 11 बजे दीनदयाल नगर में तृप्ति वॉटर सप्लायर के घर में शादी होने के कारण परिवार के सभी लोग चंपा विहार गए हुए थे। तभी मौका देखकर चोर घर की खिड़की का कांच तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया दिया। चोर करीबन 500 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 12 लाख नगद ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Back to top button