June 26, 2024

लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का भविष्य उज्जवल किया : विधायक चैतन्य काश्यप

जिला स्तरीय कार्यक्रम में बेटियों का सम्मान किया गया

रतलाम 08मई(इ खबर टुडे)।लाडली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च प्राथमिकता की लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का भविष्य उज्जवल कर माता-पिता को बेटियों के भविष्य की चिंता से मुक्त कर दिया है।

कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावत, मनोहर पोरवाल,गोविंद काकानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, सुश्री अनीता पाहुजा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लाडली बेटियां भी उपस्थित थी। बेटियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवेदनशीलता के साथ लागू की गई है। योजना ने माता-पिताओं को बेटियों के भविष्य की चिंता से मुक्त किया है।

योजना में स्कॉलरशिप राशि से बेटियों को पढ़ाई में आसानी हुई है। साथ ही एक निश्चित राशि बेटियों के विवाह के लिए भी योजना द्वारा दी जाने से माता-पिता बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त हुए हैं। श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के सभी वर्गों के उत्थान का कार्य किया गया है।

कार्यक्रम में श्रीमती अनीता कटारिया द्वारा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संचालित की जा रही सभी वर्गों के कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा द्वारा दिया गया। लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित हुए जनपद मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी आयोजित कार्यक्रमों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली लाडली बालिकाओं तथा मां तुझे प्रणाम योजना के तहत वाघा बॉर्डर भ्रमण पर गई बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

You may have missed