June 18, 2024

Guerrilla action : अवि एग्रो में सीमा से ढाई गूना अधिक सोयाबीन स्टाक मिला, 70 करोड का सोयाबीन जब्त, खाद्य विभाग की प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

उज्जैन,08मई(इ खबर टुडे)/बृजेश परमार। उज्जैन खाद्य विभाग की टीम ने बडनगर रोड़ चंदूखेड़ी स्थित अवि एग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन तेल प्लांट पर छापामार कार्यवाही करते हुए यहां से लगभग 70 करोड़ रूपये के लगभग की सोयाबीन जप्त की है। यह सोयाबीन स्टॉक मात्रा से अधिक रखी हुई थी। प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। खाद विभाग ने आवश्यक वस्तू अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत प्लांट प्रबंधक एवं संचालकों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि आईल सीड सोयाबीन जमाखोरी को लेकर अवी एग्रो बिजनेस लिमिटेड से 97860 क्विटल सोयाबीन जप्त किया गया है।मध्य प्रदेश खाद्य तेल एवं तिलहन व्यापारी नियंत्रण आदेश 2022 अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा तेल एवं तिलहन की स्टॉक सीमा निर्धारित की गई। जिसमें आज राजस्व विभाग तथा खाद्य विभाग के संयुक्त जॉच दल द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण व जिला आपूर्ति नियंत्रक उज्जैन* तथा खाद्य विभाग के अधिकारियेां द्वारा बड़नगर ग्राम चंदुखेडी उज्जैन में स्थित एवी अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन कारखाना का औचक निरीक्षण 05 मई को किया गया।

जॉच कार्यवाही में एवी अग्रो बिजनेस लिमिटेड सोयाबीन कारखाना सोयाबीन प्रसंस्करण कारखाने में आईल सीड का स्टॉक निर्धारित सीमा से अधिक सोयाबीन का स्टाक 97860 क्विंटल होना पाया गया, जिसें आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के प्रावधानों के तहत जप्त किया गया। जप्तशुदा सोयाबीन की अनुमानित बाजार कीमत 69 करोड, 48 लाख, 29 हजार 430 रूपयें है। मौके पर पाया गया स्टॉक. 18036 मेट्रिक टन प्रतिदिन की खपत के मान से 90 दिन का कुल स्टॉक सीमा जो होना चाहिए 8250 mt होती है। अधिक स्टाक पाए जाने पर 90 दिन की स्टॉक सीमा तक का सोयाबीन ऑयल सीट छोड़कर शेष मात्रा को जप्त किया गया।

नियंत्रण आदेश अनुसार मौके पर इसका स्टाक सूची बोर्ड का भी प्रदर्शन नहीं पाया गया। स्टाक सीमा से अधिक का सोयाबीन स्टाक पाये जाने के कारण एवी अग्रो बिजनेस लिमिटेड के *प्रबंधक तथा संचालको के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत किया गया है।

प्लांट की प्रतिदिन की खपत मात्र 92 मेट्रिक टन है।इस मान से प्लांट 87 हजार क्विंटल सोयाबीन का स्टाक रख सकते हैं। इसके विपरित प्लांट पर 1 लाख 80 क्विंटल सोयाबीन ज्यादा मिला है।श्री मारू ने बताया कि हाल ही में केंन्द्र सरकार की एक तीन सदस्यीय टीम भी उज्जजैन आई थी जिसने बाजार का अवलोकन किया था। उन्होंने उनकी रिपोर्ट में स्पष्ट किया था कि व्यापारी सीमा से अधिक स्टाक रख रहे हैं। शासन द्वारा जारी नियंत्रण आदेश के बाद यह प्रदेश में सबसे बड़ी पहली कार्रवाई है। राज्य शासन को पेश इस रिपोर्ट के बाद उज्जैन में प्रदेश की यह सबसे बडी एवं पहली कार्रवाई की गई है।

You may have missed