December 26, 2024

Journalist Honored : पत्रकार जाहिद मीर समेत अनेक पत्रकार,अधिकारी एवं चिकित्सको का विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मान

jahid1

भोपाल, 18 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गोतम द्वारा मंगलवार को पत्रकार मोहम्मद जावेद खान द्वारा लिखित पुस्तक दायित्व का विमोचन किया गया। इस अवसर पर इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा पत्रकार सैयद जाहिद मीर समेत अनेक पत्रकारों डॉक्टरों एवं अधिकारियों का सम्मान भी किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम थे एवं विशेष अतिथि के रुप में अल्पसंख्यक मंत्री रामखेलावन पटेल मौजूद रहे ।

मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने पत्रकारों डॉक्टरों एवं अधिकारियों को सम्मान प्रदान किया। यह कार्यक्रम पॉलिटेक्निक चौराहा मानस भवन में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने संबोधन में पत्रकारों से आह्वान किया जो सच दिखे पत्रकार उसे लिखें, फेसबुक को लेकर विधान सभा अध्यक्ष बोले फेसबुक से अच्छा फेस टू फेस होकर बात करें। अध्यक्ष महोदय ने फाल्गुनी नामक दृष्टिहीन बच्ची को 50000 की आर्थिक सहायता की घोषणा की । विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दैनिक भास्कर से वरिष्ठ पत्रकार अलीम बजमी एवं पत्रकार जाहिद मीर का सम्मान किया । इस अवसर पर पत्रकार मोहम्मद जावेद खान द्वारा लिखित पुस्तक दायित्व का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान संपादक भोपाल मेट्रो न्यूज़ एवं पुस्तक दायित्व के लेखक मोहम्मद जावेद खान बताया कि उन्होंने समाज में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को लेकर अपनी पुस्तक में लिखा। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद सलमान खान ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।

अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अलीम बज्मी रविंद्र जैन मृगेंद्र सिंह वरिष्ठ पत्रकार सैयद सोहेल अली नावेद खान दिनेश निगम आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम में दैनिक कोसार के संपादक मुनव्वर कोसर हसीब सिद्दीकी सलार गोरी धर्मेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

सम्मानित होने वाले वरिष्ठ पत्रकार

प्रकाश भटनागर, मेहताब आलम, प्रभु पटेरिया , राकेश अग्निहोत्री, दिनेश निगम, आरिफ हसन ,मुनव्वर कौसर, खान आशु हैदर मुर्तुजा, प्रेम नारायण प्रेमी नावेद खान, सईद खान।

सम्मानित अधिकारी

आरिफा खान आरटीओ डॉक्टर सुबोध , सिद्धांता अस्पताल डॉक्टर लोकेंद्र दवे, डॉ अजय कुमार ,डॉ प्रभाकर तिवारी ,डॉक्टर चंचलेश गिरहरे, कमर साकिब ,रामेश्वर नील, हसीब अंसारी ,नवल गोरे, मोहम्मद साहब खान ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds