May 11, 2024

SP MP Shafiqur Rahman/तालिबान की तारीफ कर फंसे सपा सांसद शफीकुर्रहमान, FIR दर्ज हुई तो बदल गए सुर

लखनऊ,18 अगस्त (इ खबर टुडे)। उत्तरप्रदेश में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब अफगानिस्तान में चल रहे सियासी संकट और तालिबान के जबरन कब्जे पर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के विवादित बयान देने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, हालांकि केस दर्ज करते ही सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के सुर बदल गए हैं और उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है।

ये बोले थे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी। सपा सांसद ने कहा था कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद करा लिया है। इसके अलावा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन ने रूस, अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्कों को अपने देश में ठहरने नहीं दिया।

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर देशद्रोह का केस
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई।

एसपी ने साफ कहा कि तालिबान भारत सरकार द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है, इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। उपरोक्त लिखित तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों लोगों के ख़िलाफ धारा-124 ए, 153 ए और 295 ए IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया गया है।

केस दर्ज हुआ तो सफाई देने लगा सांसद शफीकुर्रहमान
जब विवादित बयान देने के कारण सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली तो वे बचाव की मुद्रा में आ गए और सफाई देते हुए कहने लगे कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क से या तालिबान से मेरा क्या संबंध। मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds