December 24, 2024

MP Investors Summit: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आगाज, PM मोदी बोले- एमपी गजब भी है और सजग भी

summit

इंदौर,11जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के साथ इंदौर में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का शुभारंभ किया। उन्‍होंने कहा कि विकस‍ित भारत हर भारतीय का संकल्‍प है। आस्था से अध्यात्म तक मध्य प्रदेश अजब- गजब और सजग है।

उन्‍होंने कहा कि मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के लिए आप सभी निवेशकों और उद्यमियों का स्वागत है। विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है। कृषि से लेकर शिक्षा से लेकर सभी क्षेत्रों में एमपी अजब है, गजब और सजग भी है। इन्वेस्टर्स समिट ऐसे समय में हो रही है जब भारत का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सभी विकसित भारत के लिए जुटे हुए हैं। हम जब विकसित भारत की बात कर रहे हैं तो यह हमारा ही नहीं सभी भारतीयों का संकल्प है।

आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत के पास अन्य देशों के मुकाबले आर्थिक चुनौतियों से निपटने की क्षमता बहुत अधिक है। जी20- ग्रुप में इस साल भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी।

डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे कई क्षेत्रों को प्राइवेट क्षेत्रों के लिए खोल दिया
मोदी ने कहा कि कार्पोरेट टैक्स और अन्य कई परेशानियों को व्यवसाय से हटाया है। हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे कई क्षेत्रों को प्राइवेट क्षेत्रों के लिए खोल दिया है। कंप्लायंस के बोझ को कम किया गया है।44 हजार कंप्लायंस को हटाया जा चुका है। हाल ही में नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया गया है। इससे मध्य प्रदेश भी जुड़ा है।

भारत मोबाइल डेटा उपयोग करने में नंबर वन है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मोबाइल डेटा उपयोग करने में नंबन वन है। आइटी में नंबर वन है। भारत देश का तीसरा आटो मार्केट है। भारत के डिजिटल इंफ्रा के लिए हर कोई विश्वास से भरा हुआ है। भारत एक तरफ गांव-गांव तक आप्टीकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है। वह तेजी से 5 जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। हर व्यक्ति के लिए इंटरनेट आफ थिंग्स और एआइ जो भी इंफ्रा बन रहे हैं वह भारत को गति देंगे। यह सब कोशिश भारत को ताकत देंगे।

उन्होंने कहा कि साथियों हेल्थ, कृषि, न्यूट्रिशयन हो, स्टील हो, हर लिहाज से भारत में नई संभावनाएं आपका इंतजार कर रही है। भारत के साथ एक नई ग्लोबल सप्लाई का निर्माण कर रही हैं। आपका फिर से बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मध्य प्रदेश का सामर्थ, संकल्प आपकी प्रकृति में दो कदम आगे चलेंगे। ये मैं विश्वास से कहता हूं। सभी को धन्यवाद।

केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इन्वेस्टर्स समिट को वर्चुअल संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश उभरता हुआ हीरा है। कुछ महीने प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था। उस दौरान जिस तेज गति उन्होंने दौड़ लगाई थी, ठीक वैसे ही अब मध्य प्रदेश दौड़ लगाएगा। इन्वेस्टर समिट में आने वाले निवशकों को देखते हुए भी ऐसा ही लग रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश को पृष्टिभूमि तैयार हो चुकी है और यह बहुत उचित समय है, क्योंकि भारत भी विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है।

अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है। अब हमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है। मध्य प्रदेश को अग्रणी लाना है। हम ग्लोबल लीडर बनना है।

इंदौर में 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में विभिन्न विषय पर 19 समानांतर सत्र होंगे। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इन सत्रों में देश-विदेश के निवेशक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट का वर्चुअली शुभारंभ कर संबोधित करेंगे। केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के मंच पर पहुंचे।सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली के अलावा उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला भी मंच पर उपस्थित है।

शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा। शुभारंभ से पहले ही सीएम ने उद्योगप‍त‍ियों और नि‍वेशकों से मिलने का सिलस‍िला आरंभ कर दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds