Bus Checking : गुना बस हादसे के मद्देनजर रतलाम में भी चला बसों की चैकिंग का अभियान,बिना फिटनेस चल रही बस जब्त
रतलाम,28 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। गुना में हुए बस हादसे के चलते जहां मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने कडी कार्रवाई करते हुए कुछ अधिकारियों को निलम्बित किया है,वहीं रतलाम पुलिस ने भी बसों की सघन चैकिंग का अभियान प्रारंभ कर दिया। चैकिंग के दौरान बिना फिटनेस के चल रही एक बस को भी जब्त किया गया है।
गुना बस हादसे को देखते हुए एसपी राहूल कुमार लोढा ने यातायात डीएसपी अनिल राय को बसों की चैकिंग का अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, उनि होतीलाल विश्वकर्मा, सउनि गणेश शर्मा आदि ने जिले के प्रमुख मार्गों और बस स्टैण्डों पर बसों की सघन चैकिंग की। इस दौरान वाहनों का बीमा,परमिट फिटनेस इत्यादि दस्तावेजों की जांच की गई। चैकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कुल 85 बसों की चैकिंग की। इस दौरान जावरा में बिना फिटनेस के चलाई जा रही एक यात्री बस क्र. MP41P0673 -को जावरा में जब्त किया गया है।
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु रतलाम जिले सभी वाहनों की चेकिंग रतलाम पुलिस द्वारा की जा रही है जिसके अंतर्गत सभी वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट चेक किए जाएंगे, सभी वाहन चालकों को अपना फिटनेस सर्टिफिकेट विंड स्क्रीन पर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। जिले में निरंतर अभियान चलाकर चेकिंग कार्यवाही जारी रहेगी।