illicit liquor/आबकारी विभाग द्वारा 50 हजार रूपए से अधिक की अवैध मदिरा और महुआ लहान जब्त
रतलाम,21जून(इ खबर टुडे)।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य मे कलेक्टर रतलाम नरेन्द्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार व सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल मांडरे तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. वास्कले के नेतृत्व में
अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 21 जून को वृत्त आलोट (ब) में प्रभारी के के पडरिया एवम द्वारा वृत्त क्षेत्र के ग्राम कसारी में दबिश देकर आरोपी बड्डीबाई मोंगिया के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व जयसिंह मोंगिया के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा शांतिबाई के कब्जे से 9 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। ग्राम में नाले किनारे से कुल 27 लीटर हाथ भट्टी मदिरा और 750 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर किये।
इसी प्रकार आलोट अवृत प्रभारी संतोष मंडलोई द्वारा रणवीर सिंह ग्राम वगुनिया के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की। इस प्रकार संयुक्त कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए जिसमे कुल 65 लीटर हाथभट्टी मदिरा 750 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।
जप्त मदिरा एवम लहान का अनुमानित मूल्य 50 हजार 500 रूपए आंका गया। आबकारी दल द्वारा आलोट,बोरखेड़ी, भोजखेड़ी और पलंगना ग्राम में भी दविश दी गई । उक्त कार्यवाही में आबकारी उनि अशोक दबे,चेतन वैद, मीनाक्षी रेवाले,आरक्षक संतोष नेका,रामचरण पवार, ममता निनामा,पुष्पा मीना, दिनेश खारोल,रमणलाल पडियार सैनिक नितिन कुशवाहा एवम पंकज पोरवाल का सराहनीय योगदान रहा