November 15, 2024

Kashmir : सेना के एनकाउंटर में मारा गया हिजबुल का एक आतंकी, 3 सैनिक भी घायल

श्रीनगर,04जून(इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकी मारा गया। इस एनकाउंटर में तीन सैनिक और एक नागरिक के भी घायल होने की सूचना मिली है। कश्मीर जोन की पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, “प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का आतंकवादी कमांडर एचएम निसार खांडे मारा गया। मौके से एक एके 47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार शाम अनंतनाग के रिशीपोरा इलाके में शुरू हुई। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक नागरिक घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा, “सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।”

केंद्र सरकार द्ववारा कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों और प्रवासी कर्मचारियों को बसाने की योजना के बीच पलायन शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छह हजार कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों को घाटी में बसाने के लिए 920 करोड़ रुपये की लागत से छह हजार फ्लैट बनाने का लक्ष्य रखा था। मंत्रालय के अनुसार इसमें से 1025 फ्लैट बन चुके हैं 1488 का निर्माण जारी है। वहीं अन्य के निर्माण का खाका तैयार हो चुका है।

You may have missed

This will close in 0 seconds