Theft Recovered : चार माह पूर्व बिबडौद स्थित स्टोन क्रशर से तीन लाख की चोरी करने वाले दो चोर धराए,माल बरामद
रतलाम,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के बाहरी इलाके बिबडौद में स्थित एक स्टोन क्रशर पर करीब चार माह पूर्व हुई तीन लाख की चोरी का दीनदयाल नगर पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी की वारदात में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया गया माल और घटना में प्रयुक्त जीप को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,बिबडौद में स्टोन क्रशर चलाने वाले अशोक नगर निवासी अकबर उर्फ छोटू बेलिम ने दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 12 व 13 अगस्त की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर उनके स्टोन क्रशर से पोकलेन मशीन के दो बकेट , एक डम्पर की ट्युफ गैस टंकी ,पानी की मोटर चार होल की , 04 रिडेक्शन गैर, 04 डमरु , 08 रिटन रोले केबल आदी सामान किमती करीब 03 लाख रुपये चुरा कर ले गए है। दीनदयाल नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की थी।
पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पर्यावरण पार्क के सामने से राजेश उर्फ राजप्रिय पिता रमेश चौहान 18 और लक्ष्मण उर्फ सुखलाल पिता कालू चौहान 20 दोनो निवासी ग्र्राम सेलज मईडा रावटी को पकडा। इनके कब्जे से पुलिस चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप एमपी 43-जी-5186 भी पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपी गण चोरी का सामान इसी गाडी में भर कर ले गए थे।
चार माह पुराणी चोरी का पर्दाफाश करने में निरीक्षक सुरेन्द्र सिह गडरिया, उनि. शांतिलाल चौहान ,उनि कान्तिलाल सोनार्थी,, प्रआऱ.577 मनोज पाण्डेय , आर.519 बिल्लर सिंह . आर. 961 रोशन राठोड, म.आर. 419 मोना शक्तावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।