January 23, 2025

पूर्व ग्रहमंत्री हिम्मत कोठारी ने रतलाम में मेगा टैक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र सरकार की टीम भेजने के विषय को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

himmat kothari

रतलाम, 25मई(इ खबर टुडे)। मेगा टैक्सटाइल पार्क के लिए चयन रतलाम को किया जाना चाहिए । चार स्थानों में से एक स्थान का चयन करने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम आई थी जिसने टैक्सटाइल पार्क के लिए के लिए पानी , बिजली भूमि और ट्रांसपोर्टेशन उपलब्धता का अध्ययन कर मेगा टैक्सटाइल पार्क का चयन किया ।

समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की रतलाम के स्थान पर धार जिले के बदनावर का चयन होना हैं । उक्त मांग करते हुए पूर्व ग्रहमंत्री हिम्मत कोठारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बताया की इसी माह आपसे भोपाल में जब मुलाकात हुई थी तब मेरे द्वारा आपको कनेरी डैम जिसमें 80 लाख गैलन पानी प्रतिदिन उपलब्ध बताया गया जिसमे उद्योग एवं पेयजल के लिए पानी दिए जाने का प्रावधान रखा गया था वह उपलब्ध है ।

यदि मेगा टैक्सटाइल पार्क का चयन होता है तो कनेरी डैम से इसकी दूरी मात्र 7 किलोमीटर रहती सरकार पाइप लाइन बिछाकर मात्र 4 महीने में ही तैयार कर पानी को पहुंचाया जा सकता है । इसके उलट धार जिले के बदनावर में पानी की उपलब्धता नहीं है ।

श्री कोठारी ने बताया की रतलाम कनेक्टिविटी या ट्रांसपोर्टेशन के के लिए दिल्ली मुंबई आठ लाइन लगभग बनकर तैयार है । जिसका की माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 4 माह में विधिवत उद्घाटन भी होने वाला है । रतलाम की फोरलेन सड़क द्वारा अन्य जिलों से भी सुगम केनेंक्टिविटी हैं।

रेलवे की दृष्टि से रतलाम जंक्शन पश्चिम रेलवे का डिवीजन केंद्र है जिससे पूरे भारतवर्ष से ट्रेनों से जुड़ा है । रतलाम में मालवाहक कंटेनर डिपो भी बना है जहां से देश-विदेश के माल आता जाता है , कोठारी बताया की जहां तक बिजली का सवाल है पूरे प्रदेश में बिजली समान रूप से उपलब्ध है जबकि रतलाम जिले में पवन ऊर्जा के माध्यम भी सार्वधिक हैं इस हिसाब से भी पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है ।

रतलाम जिले में उद्योगों के लिए एट लेन के समीप ही औद्योगिक कॉरिडोर के लिए पर्याप्त भूमि का चयन भी किया जा चुका है जिसमें अधिकांश भूमि शासकीय है । परंतु इन सब के बावजूद समाचार पत्र में छपा कि केंद्र से आई टीम द्वारा यह रिपोर्ट दी गई कि रतलाम में मेगा टैक्सटाइल पार्क के लिए भूमि पानी बिजली एवं आवागमन की उपलब्धता नहीं होने से इसे रतलाम के स्थान पर धार बदनावर का चयन किया गया जो कि रतलाम जिले के वासियों के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है । मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र द्वारा मेगा टैक्सटाइल पार्क को लगने वाली सुविधाओं को चयन के लिए नजर अंदाज किया है एवम चयन के लिए केंद्र सरकार की जो टीम आई थी उसमें मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है ।

जो जांच का विषय है साथ ही ऐसा लगता है कि इस योजना के लिए विधायको एवं सांसदों द्वारा भी रुचि नहीं दिखाई । जनप्रतिनिधियों द्वारा भी यदि रतलाम की भौगोलिक एवम अन्य जानकारी केंद्र द्वारा भेजी गई टीम को दी गई होती तो है इस प्रकार से पक्षपातपूर्ण निर्णय नहीं होता ।

कोठारी ने कहा की ऐसा लगता है कि किसी के दबाव में यह निर्णय किया गया है । माननीय मुख्यमंत्री जी आप से अनुरोध है कि रतलाम में संसाधनों की वजह के संबंध में मैंने जो बातें कहीं उसकी जांच प्राप्त करें और पुनः रतलाम में मेगा टैक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र सरकार की टीम को रतलाम भेजकर सही निर्णय किया जावे जिससे रतलाम औद्योगिक का केंद्र बने यही आपसे आशा अनुरोध है ।

You may have missed