January 27, 2025

Accident News : कार और मैजिक में जोरदार भिड़ंत, कार में लगी भीषण आग, वाहन चालक की तलाश

रतलाम,30 जनवरी( इ खबर टुडे)। रतलाम से करीब 35 कीलोमीटर दूर सिमलावदा के पास फोरलेन पर एक मैजिक वाहन और कार की जोरदार टक्कर हो गई । भीषण टक्कर के बाद एक वाहन में आग लग गयी। आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी जलकर खाक हो गई। घटना सिमलावदा के पास लेबड़-नयागांव फोरलेन पर हुई। दोनों वाहन चालक मौके से गायब हुए।

सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने यातायात बाधित होने के बाद मार्ग डायवर्ट कर सड़क पर लगे जाम को हटाया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि घटनास्थल से दोनो वाहनों के चालक गायब है। बिरमावल चौकी पुलिस को मैजिक वाहन का नंबर MP 11 LA 1007 मिला है यह गाड़ी किस नाम से है तथा वाहनों के चालक की जानकारी पुलिस जुटा रही है।

लेबड नयागांव फोरलेन पर यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है। रतलाम से इंदौर जाने वाली लाइन पर सिमलावदा गांव के पास मैजिक वाहन और कार में जोरदार भिड़ंत हो गयी। वाहनों की टक्कर के बाद कार में आग लग गयी। कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद बिरमावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे के बाद बाधित हुए यातायात को शुरू करवाया। मौके पर दोनों वाहनों के चालक नहीं मिले। जिस पर जली हुई कार और मैजिक वाहन में भी तलाश की गई। जिसके बाद पुलिस दोनों वाहनों के चालक की तलाश में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में गैस किट लगी होने की वजह से यह भीषण आग लगी है।

You may have missed