mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम में फिर सर्द हुआ मौसम: मावठे की बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन ,बूंदा बांदी होने के आसार

रतलाम, 30जनवरी (इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में हुए मावठे की बूंदाबांदी से एक बार फिर मौसम सर्द हो गया है। शीतलहर की वापसी के साथ ही घना कोहरा भी छाया हुआ है। दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।

गौरतलब है की बीते एक हफ्ते से तापमान में उतार चढ़ाव जारी है । रविवार को जहाँ दिन का तापमान 29 डिग्री था लेकिन शाम को हुई मावठे की बारिश से एक बार फिर दिन का तापमान गिर कर 23 डिग्री से निचे रहने की सम्भावना है ।

वहीं,आज भी धुप नहीं निकलने की वजह से ठिठुरन भरी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है । घने कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई थी। रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 8 बजे तक घने कोहरे का असर बना हुआ है।

सुबह कोहरे की वजह से सड़कों पर लोग वाहनों की लाइट चलाकर निकल थे।जिले में मावठे की बारिश से फिर सर्द हवाओं और घने कोहरे की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। रतलाम जिले में न्यूनतम तापमान अब 9 डिग्री के करीब है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी हल्की बूंदा बांदी होने के आसार है। जिसकी वजह से 2-3 दिनों तक ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है । वही , धूप नहीं निकलने से दिन में भी ठण्ड का असर बना रह सकता है।

Related Articles

Back to top button