गौवंश तस्करों के विरुद्ध हाट पिपलिया पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में अब तक आरोपी गिरफ्तार, 6 पिकअप वैन तथा 1 आल्टो कार जब्त, तीन आरोपियों की तलाश जारी
रतलाम,22 (इ खबरटुडे)। जिले के हाटपिपलिया पुलिस चौकी में पांच दिन पूर्व पकडे गए तीन गौवंश तस्करों से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन और गौवंश तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन गौवंश तस्करों से अब तक गौवंश तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली 6 पिकअप वैन और एक आल्टो कार भी जब्त कर चुकी है। तीन गौवंश तस्कर अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत 17 मई की रात करीब साढे दस बजे हाट पिपलिया चौकी के अन्तर्गत ताल जावरा रोड पर नायरा पैट्रोल पंप के पास गौवंश तस्करों ने भागने की कोशिश के दौरान सड़क से गुजर रहे एक युवक भारत पिता गोर्वधन चन्द्रवंशी नि हाटपिपलिया को कुचल दिया था,जिससे उसकी मौत हो गई थी और गौवंश भर कर जा रही पिकअप वैन भी पलट गई थी। पुलिस ने इस मामले में अगले ही दिन पिकअप मालिक दौलतराम पिता घासीराम गाडोलिया लोहार उम्र 58 साल नि. ग्राम नयापुरा कानवन,ड्राइवर चालक राकेश पिता समंदर सिंह मोगिया नि. ग्राम भोविन्दा थाना कानवन को गिरफ्तार कर लिया था। इनकी पायलेटिंग कर रहे राजु उर्फ छर्रा पिता कारुलाल परमार जाति धोबी उम्र 33 साल नि जावरा रोड ताल को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया था।
इन आरोपियों से की गई कडी पूछताछ के बाद पुलिस गौ तस्करी में लिप्त अन्य व्यक्तियों को भी तलाश किया और गौ तस्करी में लिप्त तीन अन्य व्यक्ति गिरफ्तार किए गए है। इनके कब्जे से गौ तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली कुल 6 पिकअप वैन और एक आल्टो कार जब्त की गई है।
प्रकरण मे विवेचना के दौरान दबिश देकर कुल 06 आरोपी गिरफ्तार कर 06 पिकअप व 01 अल्टो कार जप्त की गई है तथा आरोपियो द्वारा चौकी हाटपिपलिया के सामने लगे बेरिगेट को तोड दिये तथा योजनाबद्ध तरीके से कतारबद्ध होकर निकालने के कारण प्रकरण मे धारा 120 बी भादवि तथा धारा 3 लोक संपत्ती नुकसान निवारण अधिनियम का ईजाफा किया गया है तथा आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया है।
अब तक गिरफ्तार किये गए आरोपी इस प्रकार है –
1- वाहन मालिक दौलतराम पिता घासीराम गाडोलिया लोहार उम्र 58 साल नि. ग्राम नयापुरा कानवन थाना कानवन जिला धार।
2- चालक- राकेश पिता समंदर सिंह मोगिया नि. ग्राम भोविन्दा थाना कानवन जिला धार।
3- वाहन मालिक/चालक-विजयसिंह पिता ईश्वरसिंह सौलंकी उम्र 33 साल नि. ग्राम भोईन्दा थाना कानवन जिला धार।
4- वाहन मालिक/चालक शुभम पिता अमृतलाल शर्मा उम्र 23 साल नि. कानवन थाना कानवन जिला धार।
5- वाहन मालिक/चालक- लखननाथ पिता रमेशनाथ जाति कालबेलिया उम्र 28 साल नि, रत्तागिरी थाना बिलपाक जिला रतलाम।
6- पायलेंटिंगकर्ता – राजु उर्फ छर्रा पिता कारुलाल परमार जाति धोबी उम्र 33 साल नि. जावरा रोड ताल।
फरार आरोपी – प्रकरण में 03 फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
जप्त वाहन- बोलेरो पिकअप क्र MP43G2284, पिकअप क्र MP19GA2560, पिकअप क्र MP41GA2505, पिकअप क्र
MP41GF 5824 पिकअप क्र MP43G1769, पिकअप क्र MP43G4441, व अल्टो कार MP43CB4633 व 07 गौवंश। कुल कीमती करीब 34,10,000/- है