mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

Instructions to officers/मवेशियों का सड़क पर नहीं सुरक्षित स्थान पर बैठना सुनिश्चित करें,पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने अधिकारियों को दिये निर्देश

भोपाल,18 सितम्बर (इ खबरटुडे)। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि सभी कलेक्टर और पशुपालन विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर मवेशी न बैठें। इससे मवेशियों के साथ ही लोगों का भी सड़क दुर्घटना के प्रति खतरा बढ़ जाता है।

श्री पटेल ने पशु चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारियों से कहा है कि वे पास के गौ-शालाओं में उपलब्ध गौवंश की सतत निगरानी करें और पशु उपचार की सुविधा समय पर प्रदान करें। सभी गौ-शालाओं में अनिवार्य रूप से सूखा स्थान, भूसे का भण्डारण और स्वच्छ जल उपलब्ध हो।

अपर मुख्य सचिव पशुपालन ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा है कि प्रमुख सड़क मार्ग और शहरी क्षेत्रों के आवारा गौवंश को पास की गौ-शालाओं में स्थानांतरित करने के लिये नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों को निर्देशित करें।

गौ-शालाओं में उपलब्ध गौवंश का बारिश के कारण सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उनके आवास का स्थान सूखा एवं सुविधाजनक हो। संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिये गौवंश का टीकाकरण सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button