Encounter : बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन ढेर, एक 15 और दो आठ-आठ लाख के इनामी
बालाघाट,20जून(इ खबर टुडे)। अति नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बालाघाट के ग्राम कंदला में 15 लाख का इनामी डिवीजन कमांडर, 8 लाख का एरिया कमांडर और 8 लाख की महिला एरिया कमांडर को पुलिस ने मार गिराया है। इनके पास से एके 47, थ्री नाट थ्री और 12 बोर की एक्शन गन बरामद की गई है।
पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और आईजी संजय सिंह के जंगल में ही मौजूद होने के कारण इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए तीनों नक्सलियों की उम्र 35 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच है और उनमे से एक नक्सली पर ईनाम भी रखा गया था। मुठभेड़ की यह घटना बहेला थाना क्षेत्र की है। इन जंगल के इलाकों में नक्सलियों की आवाजाही लंबे समय से बनी हुई है और पुलिस की इस पर नजर बनी हुई है। इसके पहले भी इन इलाकों में पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ होती रही है।
नक्सलियों के नाम
एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के नाम 15 लाख का इनामी डिवीज़न कमांडर नागेश, 8 लाख का इनामी एरिया कमांडर मनोज, 8 लाख की ईनामी एरिया कमांडर महिला नक्सली रामे इस मुठभेड़ में मारी गई।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुठभेड़ वाला इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगता है। यह एनकाउंटर हॉकफोर्स ने किया है। उन्होंने कहा कि कान्हा एरिया में जो चौकी हैं, वहां हमारी हॉक फोर्स तैनात है। यह एनकाउंटर हॉक फोर्स ने ही किया है। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी अभी भी मौजूद है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले आज के ऑपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों, हाक फोर्स के जवानों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड दिए जाएंगे।