December 24, 2024

जनसुनवाई में आते ही दिव्यांग आदिवासी अंबाराम की किस्मत चमकी, भूमि का पट्टा मिला, ट्राईसिकल और पात्रता पर्ची भी मिली, पुष्पा बाई को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान

WhatsApp Image 2023-01-17 at 15.25.15

रतलाम,17 जनवरी (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाले राज्य शासन की जनजातीय वर्ग के प्रति संवेदनशीलता की बड़ी मिसाल रतलाम जनसुनवाई में उस वक्त देखने को मिली जब मंगलवार को कलेक्ट्रेट मैं जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए आदिवासी अंबाराम भूरिया को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जनसुनवाई में ही भूमि का पट्टा आवास निर्माण के लिए दे दिया गया। साथ ही निशुल्क राशन के लिए पात्रता पर्ची और आवागमन के लिए निशुल्क ट्राईसाईकिल भी हाथो हाथ उपलब्ध कराई।

रतलाम के मोती नगर क्षेत्र के रहने वाले दिव्यांग आदिवासी अंबाराम भूरिया की किस्मत ही चमक गई। वह मंगलवार जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास आया था। उसकी समस्या सुनकर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम संजीव पांडे को निर्देशित किया कि अंबाराम को शीघ्र अति शीघ्र भूमि का पट्टा दिया जाए। अंबाराम को हाथों हाथ धारणाधिकार के तहत 22 वर्ग मीटर भूमि का पट्टा आवास निर्माण के लिए दिया गया। कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को तत्काल अंबाराम को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में ही कलेक्टर के हाथों अंबाराम को ट्राई साइकिल भी मिल गई। कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी एस एच चौधरी द्वारा पात्रता पर्ची की कार्रवाई भी कर दी गई। अंबाराम भूरिया अपने कच्चे मकान में अकेला रहता है जनसुनवाई में वह भूमि के पक्के पट्टे और पात्रता पर्ची की आस लेकर आया था। अंबाराम के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। उसने तो सोचा ही नहीं था कि उसको एक साथ इतनी सौगातें मिल जाएगी। वह बार-बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को धन्यवाद दे रहा था। अंबाराम का मोबाइल नंबर 9340917266 हैं।

परेशान पुष्पा बाई को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की
जिला स्तरीय जनसुनवाई में गरीब परेशान वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं सहृदयता देखने में आई जब जावरा तहसील के ग्राम काम लिया से आई पुष्पा बाई ने अपना दुखड़ा कलेक्टर के समक्ष व्यक्त किया तो कलेक्टर ने उसकी परेशानी दूर करते हुए तत्काल 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पुष्पा बाई को हाथों-हाथ प्रदान की।

जावरा से 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कमरिया की रहने वाली पुष्पा बाई ने कलेक्टर को बताया कि उसके पति मुकेश परमार के उपचार में बड़ी राशि खर्च हो गई है। पति मजदूरी करते थे उनको दिखाई देना बंद हो गया है। इसलिए वह मजदूरी करके जैसे तैसे परिवार का गुजर-बसर कर रही है दो छोटे बच्चों को पढ़ा भी रही है। उसे तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है। कलेक्टर ने उसकी परेशानी को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ रेड क्रॉस से 5 हजार रुपए का चेक मंगाकर जनसुनवाई में ही पुष्पा बाई को प्रदान किया पुष्पा बाई का मोबाइल नंबर 97531 68501 है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds