mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में जिले की छात्रा हिरल पवार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

रतलाम, 22 मार्च(खबर टुडे)। राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता भोपाल में संपन्न हुई जिसमें जिले में कक्षा 2 से 8 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

राज्य स्तर हेतु अंग्रेजी विषय में अजय निनामा, आशिक डिंडोर, हेमराज नाथ, वेदिका शर्मा, हिरल पवार, खुशी, हिमानी शर्मा ने भाग लिया।

राज्य स्तर पर रतलाम सी.एम. राइज विनोबा स्कूल की कक्षा छठी की छात्रा हिरल पिता सुनील पवार ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया।

हिरल की मार्गदर्शी शिक्षक कविता वर्मा को भी संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, डीईओ अनिता सागर,

डीपीसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, सहायक परियोजना समन्वयक राजेश कुमार झा, संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या वोरा, उपप्राचार्य गजेंद्रसिंह राठौर, बीआरसी प्रणव द्विवेदी, प्रधानाध्यापक अनिल मिश्रा, सीमा चौहान, विवेक नागर हर्षिता सोलंकी द्वारा शुभकामनाये दी गई।

Back to top button