रतलाम / जिला चिकित्सालय को मिले चार इनवर्टर, खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिए गए
रतलाम, 17 अगस्त(इ खबर टुडे)। जिला चिकित्सालय रतलाम को इमरजेंसी सेवा के लिए चार इनवर्टर दान स्वरूप प्राप्त हुए। गुरुवार जेएमडी ग्रुप द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर एस. सागर को इनवर्टर भेंट किए गए।
जिला चिकित्सालय को मिले इनवर्टर से इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को बेहतर तरीके से सेवाएं दी जा सकेगी। जेएमडी ग्रुप द्वारा ट्रामा केयर सेंटर में बंद पड़ी लिफ्ट को चालू करवाने का भी संकल्प लिया गया है, शीघ्र ही लिफ्ट चालू करवा दी जाएगी। इस अवसर पर ग्रुप के राकेश सकलेचा, प्रकाश मेहता, सुशील मूणत, महिपाल राणावत, सौरभ पितलिया, महेंद्र पोरवाल, पप्पू मेर, शिवा सोनी, कनक मूणत, अजय जैन, बंटी बंबोरी, गोविंद काकानी, डॉ. प्रणव मोदी, डॉ. अंकित जैन, हेमंत राहोरी, एस.एस. भिड़े, सुशील शुक्ला, श्रीमती दया आचार्य आदि उपस्थित थे।
खाद्य विभाग ने प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूने लिए गए
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में आगामी त्यौहार को देखते हुए खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को अच्छे से अच्छे एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।
गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा मावा निर्माण भट्टियों के यहां निरीक्षण किया एवम् ग्राम सेमलिया में स्थित सांवलिया मावा भट्टी और मां मावा भट्टी से मावे के नमूने लिए गए। नामली स्थित श्री देवनारायण दूध डेयरी से दूध का नमूना लिया गया। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।